दिल्ली

delhi

'जुग-जुग जियो' का मोशन पोस्टर रिलीज, करण जौहर ने कहा- फैमिली का हिस्सा बनिए

By

Published : May 13, 2022, 4:09 PM IST

Updated : Jun 27, 2022, 3:02 PM IST

करण जौहर की फैमिली ड्रामा से भरपूर फिल्म 'जुग-जुग जियो' का मोशन पोस्टर सोशल मीडिया पर रिलीज हो चुका है. धर्मा प्रोडक्शन के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर मोशन पिक्चर में खुशहाल फैमिली की झलक दिखाई दे रही है. करण जौहर ने इंस्टाग्राम

etv bharat
जुग-जुग जियो का मोशन पोस्टर रिलीज

हैदराबाद :फैमिली फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे दर्शकों के लिए खुशखबरी है. फिल्म निर्देशक करण जौहर की अपकमिंग फैमिली फिल्म 'जुग जुग जियो' का मोशन पोस्टर सोशल मीडिया पर रिलीज हो चुका है. फैमिली ड्रामा और इमोशन से भरपूर यह फिल्म 24 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म 'जुग जुग जियो' में कियारा आडवाणी और वरुण धवन लीड रोल में हैं.

बता दें कि, राज मेहता द्वारा निर्देशित फिल्म करण जौहर के बैनर धर्मा प्रोडक्शंस तले बनी हैं. अपकमिंग फिल्म में नीतू कपूर और अनिल कपूर जहां पहली बार स्क्रीन शेयर करते दिखाई देंगे, वहीं मनीष पॉल और यूट्यूबर प्राजक्ता कोली भी अपनी एक्टिंग से फिल्म को मजेदार बनाते नजर आएंगे. फिल्म ‘जुग जुग जियो’ के मोशन पोस्टर में अनिल कपूर, नीतू कपूर, कियारा आडवाणी और वरुण धवन व्हाइट कलर की ड्रेस में दिखाई दे रहे हैं. पोस्टर में एक हंसते-खेलते परिवार की झलक साफ दिखाई दे रही है.

यह भी पढ़ें- Film Nikamma motion poster: दुश्मनों को याद आएगी उनकी अम्मा, जब सामने होगा 'निकम्मा'

करण ने मोशन पोस्टर को इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर लिखा, 'परिवार से बढ़कर कुछ नहीं है और मैं हमेशा मानता हूं कि हमें इसका जश्न मनाना चाहिए. उन्होंने कैप्शन में आगे लिखा- इमोशन, इमोशन ... एकता! हैशटैग 'जुग-जुग जियो' लगाते हुए उन्होंने लिखा #JugJuggJeeyo परिवार का उत्सव है! आप भी इसका हिस्सा बनिए. 24 जून को आपके आस-पास के सिनेमाघरों में आ रहा है.'

Last Updated : Jun 27, 2022, 3:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details