दिल्ली

delhi

इस अस्पताल में होगी आलिया भट्ट की डिलीवरी, जानें कितने दिन की लेंगी मैटरनिटी लीव

By

Published : Oct 18, 2022, 10:40 AM IST

आलिया भट्ट अपने पहले बच्चे को किस अस्पताल में जन्म देगी इस डिटेल सामने आ गई हैं. आलिया बेबी को जन्म देने के बाद एक साल की मैटरनिटी लीव पर जाएंगी

आलिया भट्ट
आलिया भट्ट

हैदराबाद : बॉलीवुड का स्टार कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अपने पहले बेबी की तैयारी में हैं. कपल ने इस साल 14 अप्रैल को शादी रचाई थी और मौजूदा साल की 27 जून को फैंस को यह गुडन्यूज दी थी कि कपल अब पेरेंट्स बनने जा रहा है. इस गुडन्यूज के बाद से फैंस को कपल के पहले बेबी का बेसब्री से इंतजार है. अब फैंस के लिए एक और गुडन्यूज है. दरअसल, आलिया भट्ट बहुत जल्द मां बनने जा रही हैं और उस अस्पताल के बारे में पता चल गया है जहां आलिया भट्ट ने अपने पहले बेबी को जन्म देने वाली हैं.

किस अस्पताल में होगी आलिया की डिलीवरी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आलिया भट्ट एच एन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल (H N Reliance Foundation Hospital) में अपने पहले बच्चे को जन्म देने जा रही हैं. मीडिया की मानें तो कपूर फैमिली ने आलिया के नाम इस अस्पताल में पहले से ही रजिस्टर करवा लिया है. एक्ट्रेस की डिलीवरी डिलीवरी के लिए कमरा भी बुक किया जा चुका है.

कभी भी गुडन्यूज दे सकती हैं आलिया भट्ट

बता दें, आलिया की ड्यू डेट बेहद नजदीक हैं और वह किसी भी वक्त अपने फैंस को गुडन्यूज दे सकती हैं. फिलहाल स्टार कपल और उनकी फैमिली की ओर से ऐसा कोई बयान नहीं आया है. मीडिया की मानें तो आलिया की ड्यू डेट करीब आ रही है. मीडिया की मानें तो आलिया भट्ट एक साल मैटरनिटी लीव पर जाएंगी और साथ ही रणबीर कपूर भी पैटरनिटी लीव पर होंगे.

साथ में पहली बार नजर आया था कपल

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को पहली बार बड़े पर्दे पर अयान मुखर्जी निर्देशित फिल्म ब्रह्मास्त्र में देखा गया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया. फिल्म के प्रमोशन के दौरान आलिया भट्ट को कई बार बेबी बंप फ्लॉन्ट करते देखा गया था.

ये भी पढ़ें :'भेड़िया' से कृति सेनन का फर्स्ट लुक आउट, हाथ में इंजेक्शन गन संग दिखीं एक्ट्रेस

ABOUT THE AUTHOR

...view details