वॉशिंगटन : दुनियाभर में तारीफ बटोर रही साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज डायरेक्टर एस.एस राजमौली की मैग्नम ओपस फिल्म RRR एक के बाद एक अवार्ड अपने नाम कर रही है. फिल्म ने हाल ही में गोल्डन ग्लोब और क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड (2023) अपने नाम किया है. फिल्म के सुपरहिट सॉन्ग Naatu Naatu ने गोल्डन ग्लोब अवार्ड जीतकर इंडियन सिनेमा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान दिलाई है. विजेता सॉन्ग 'नाटू-नाटू' को दिग्गज संगीतकार एम.एम किरावनी ने कंपोज किया है. इस खुशी में किरावनी ने सोमवार को एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म सिटी रामोजी फिल्म सिटी (Ramoji Film City) के मालिक रामोजी राव और उनके मेंटर्स का आभार व्यक्त किया है.
एम.एम किरवानी ने जताया दिल से आभार
एम.एम किरवानी ने ट्वीट कर लिखा है, 'गोल्डन ग्लोब समेत आरआरआर के लिए 4 अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार जीतने के बाद घर लौटना, रामोजी राव गारु और उन सभी मेंटर्स के प्रति आभार, जिन्होंने मुझे तेलुगू राज्य की सीमा से पार पहुंचाकर मेरे संगीत को नया आयाम और रूप दिया, बालाचंदर सर, भारतन सर, अर्जुन सरजा और भट्ट साहब'.
ये भी पढे़ं : RRR not Bollywood Film: जानिए ऐसा क्यों बोले दिग्गज डायरेक्टर एस.एस राजमौली?, अब फिर छिड़ेगी ये जंग!