दिल्ली

delhi

Met Gala 2023: जब आलिया को ऐश्वर्या राय समझकर पैपराजी ने पुकारा, तो कुछ ऐसा आया 'गंगूबाई' का रिएक्शन

By

Published : May 3, 2023, 1:02 PM IST

Met Gala 2023 से बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें न्यूयॉर्क के पैपराजी गलती से उन्हें ऐश्वर्या राय बच्चन समझ लेते हैं.

Met Gala 2023
आलिया भट्ट-ऐश्वर्या राय

मुंबई: बॉलीवुड की 'गंगूबाई' आलिया भट्ट ने इस साल के सबसे बड़े फैशन शो मेट गाला 2023 में ग्रैंड डेब्यू किया. इस खास मौके के लिए एक्ट्रेस ने एक खूबसूरत गाउन को चुना, जिसे एक लाख मोतियों से डिजाइन किया गया था. व्हाइट गाउन में आलिया डिजनी प्रिंसेस जैसी लग रही थी. वहीं, मेट गाला से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें न्यूयॉर्क के पैपराजी ने आलिया को गलती से ऐश्वर्या राय समझ लिया.

फैशन की सबसे बड़ी रात की शुरुआत 1 मई (भारत के लिए 2 मई) को न्यूयॉर्क में द मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में हुई. रेड कार्पेट पर दुनिया भर की कई हस्तियां पैपराजी को पोज देती नजर आईं. इस दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने व्हाइट गाउन पहनकर डेब्यू किया.

वायरल वीडियो में आलिया भट्ट सीढ़िया चढ़ती दिख रही हैं. इस दौरान उन्होंने पैपराजी को पोज दिए. एक्ट्रेस अपने डिजाइनर प्रबल गुरुंग के साथ भी दिखी. जैसे ही वह इवेंट में पहुंचीं, वैसे कुछ पैपराजी उन्हें 'ऐश्वर्या' कहकर कैमरे की ओर देखने के लिए कहा. पैपराजी के बोलने के बाद आलिया पैपराजी को ओर देखी और उन्हें मुस्कुराते हुए पोज दी. बता दें कि ऐश्वर्या राय बच्चन इंटरनेशनल स्टेज के लिए एक जाना-पहचाना नाम हैं. लेकिन उनका चेहरा मेट गाला की तुलना में कान्स के लिए अधिक जाना पहचाना जाता हैं.

आलिया ने इंस्टाग्राम पर अपने मेट गाला लुक की तस्वीरें साझा कीं और खुलासा किया कि उनके रॉयल आउटफिट में एक लाख मोतियों का उपयोग किया गया था. उन्होंने इसे शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, 'मेट गाला- कार्ल लेगरफेल्ड: ए लाइन ऑफ ब्यूटी. मैं हमेशा प्रतिष्ठित चैनल ब्राइड्स से आकर्षित रही हूं. आज रात मेरा लुक इससे और विशेष रूप से सुपरमॉडल क्लाउडिया शिफर के 1992 के चैनल ब्राइडल लुक से प्रेरित था. प्रबल गुरुंग के डिजाइन किए गए ड्रेस को पहनने पर बहुत गर्व हुआ.'

आलिया ने बताया, 'एक लड़की के पास कभी भी बहुत सारे मोती नहीं हो सकते हैं. लुक को पूरा करने के लिए सही एक्सेसरीज जो हमारे मामले में मेरे बालों पर मोतियों का बना बो.' आलिया फ्लोर-स्वीपिंग वाइट गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. लुक को पूरा करने के लिए आलिया ने पर्ल इयररिंग्स और एक स्टेटमेंट रिंग चुनी. उनका मेकअप मिनिमल था.

यह भी पढ़ें:Met Gala 2023 में कुछ ऐसे सजी थीं आलिया भट्ट, एक-एक तस्वीर में दिखाई सजने-संवरने की झलक

ABOUT THE AUTHOR

...view details