दिल्ली

delhi

'कभी खुशी..कभी..' में करीना के बचपन का रोल करने वाली एक्ट्रेस मालविका राज ने रचाई शादी, देखें खूबसूरत तस्वीरें

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 30, 2023, 3:53 PM IST

Updated : Nov 30, 2023, 4:07 PM IST

Malvika Raaj : करण जौहर की फिल्म कभी खुशी गम में निभाया था करीना कपूर के बचपन का रोल. अब इस एक्ट्रेस ने रचाली शादी. देखें शादी की तस्वीरें

Malvika Raaj
मालविका राज

मुंबई : पॉपुलर फिल्ममेकर करण जौहर की सुपरहिट फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' (2001) में करीना कपूर खान के बचपन का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस मालविका राज ने मंगेतर प्रणव बग्गा से गोवा में शादी रचा ली है. एक्ट्रेस ने शादी होने के बाद आज 30 नवंबर को मंडप से अपने पति प्रणव संग सोशल मीडिया पर तस्वीरें छोड़ दी हैं और अब फैंस समेत सेलेब्स शादी की बधाई दे रहे हैं. मालविका और प्रणव ने मौजूदा साल में तुर्की में सगाई रचाई थी.

कपल को लगा बधाईयों का तांता

मालविका और प्रणव दोनों ने ही अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी ड्रीमी वेडिंग की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की है. इन तस्वीरों पर अब फैंस और सेलेब्स प्यार लुटा रहे हैं. सलमान खान स्टारर फिल्म 'मैंने प्यार किया' की एक्ट्रेस भाग्यश्री ने कपल को शादी की बधाई देते हुए लिखा है 'बधाई हो प्यार'. कृति सेनन की छोटी बहन नुपुर सेनन के बॉयफ्रेंड और सिंगर स्टेबिन बेन ने लिखा है, 'आप दोनों को शादी मुबारक हो'. वहीं, एक्ट्रेस की तस्वीरों पर उनके फैंस रेड हार्ट इमोजी शेयर किए हैं. वहीं, नवविवाहित जोड़े ने शादी की तस्वीरों शेयर करते हुए लिखा है, हमारे दिल आपके प्यार और आभार से भर गये हैं'.

खूबसूरत है कपल का वेडिंग कॉस्ट्यूम

बता दें, मालविका और प्रणव ने गोल्डन कलर वेडिंग कॉस्ट्यूम चुना है. मालविका का गोल्डन लहंगे की खूबसूरत देखते ही बन रही है. मालविका ने लहंगे पर फुल स्लीव कोटी पहनी हुई, जो मोतियों से सजी हुई है. वहीं, कपल ने गोल्डन और ग्रीन रंग की जयमाला पहनी है, जो उनके वेडिंग कॉस्ट्यूम से मैच कर रही है. मालविका ने गले में गोल्डन चोकर और लाइट गोल्डन मांग टीका कैरी किया है. मालविका ने नए लुक के वेडिंग कॉस्ट्यूम पर हाथों में ट्रेडिशनल रेड कलर चूड़ा डाला है. मालविका और प्रणव को शादी की ढेरों बधाईयां.

ये भी पढे़ं :Malvika Raj: 'कभी खुशी कभी गम' में Poo के यंग कैरेक्टर से फेमस हुई एक्ट्रेस करेंगी शादी, दोस्तों संग यहां की बैचलर पार्टी
Last Updated : Nov 30, 2023, 4:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details