दिल्ली

delhi

अरबाज खान के बाद मलाइका अरोड़ा का एलान, बोलीं- किसी से भी शादी करने को तैयार हूं, अर्जुन कपूर से हो गया ब्रेकअप?

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 29, 2023, 9:54 AM IST

Malaika Arora : मलाइका अरोड़ा ने पूर्व पति अरबाज खान की शादी के 5 दिन बाद एलान किया है कि वो भी किसी े भी शादी करने के लिए तैयार हैं. क्या मलाइका अरोड़ा का एक्टर अर्जुन कपूर से ब्रेकअप हो गया है.

Malaika Arora
मलाइका अरोड़ा

मुंबई : लगता है बॉलीवुड में एक बार फिर शादी की बहार शुरू हो गई है. जी हां, हाल ही में सुपरस्टार सलमान खान के भाई और एक्टर अरबाज खान ने दूसरी शादी रचाकर अपने घर बसा लिया है. अरबाज खान की पहली शादी मलाइका अरोड़ा से हुई थी. साल 2017 में अरबाज-मलाइका का तलाक हो गया था. वहीं, मलाइका से तलाक के बाद अरबाज खान ने विदेशी मॉडल जॉर्जिय एंड्रियानी को डेट किया था और फिर ब्रेकअप के कुछ समय बाद ही बॉलीवुड सेलेब्स मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से शादी रचा ली. अब इधर, मलाइका अरोड़ा ने भी एलान कर दिया है कि वह दूसरी शादी करने के लिए तैयार हैं.

फराह खान ने पूछा शादी पर सवाल

बता दें, डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' के मंच पर मलाइका अरोड़ा ने दूसरी शादी करने का एलान कर दिया है. दरअसल, इस शो में जब पॉपुलर कोरियोग्राफर और फिल्म डायरेक्टर फराह खान ने उनसे पूछा, क्या मलाइका अरोड़ा साल 2024 में सिंगल कम एक्ट्रेस पेरेंट्स से डबल पेरेंट्स कम एक्ट्रेस बनने वाली हैं? पहले तो मलाइका अरोड़ा को यह सवाल समझ नहीं आया. फिर शो में मौजूद गौहर खान ने मलाइका अरोड़ा को समझाया कि क्या आपकी शादी होने वाली है?

किसी से भी शादी करने को तैयार हैं मलाइका

इस पर मलाइका अरोड़ा ने बेहिचक कहा, अगर कोई है तो 100 फीसदी है, शादी करूंगी. फराह खान ने कहा कोई है मतलब बहुत है...मलाइका ने फिर कहा मेरा मतलब कोई पूछे शादी के लिए तो मैं कर लूंगी शादी..फिर फराह ने पूछा अगर कोई भी पूछेगा तो आप कर लोगी शादी...इसके बाद बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी कहते है..यह तरीका बहुत गलत है.

अर्जुन कपूर से हो गया ब्रेकअप?

बता दें, मलाइका अरोड़ा ने ऐसा बोलकर अर्जुन कपूर संग ब्रेकअप की अफवाहों को फिर से हवा देने का काम किया है. अर्जुन-मलाइका एक-दूजे को लंबे समय से डेट कर हैं और दोनों की शादी की खबरें बार-बार उड़ती रही हैं. अब मलाइका ने किसी से भी शादी करने का एलान कर एक बार फिर अर्जुन संग अपनी रिलेशनशिप को कमजोर बताने की ओर इशारा किया है. हालांकि सच्चाई क्या है यह तो मलाइका और अर्जुन ही जानते हैं. वैसे अर्जुन और मलाइका के फैंस इस इंतजार में हैं कि इनकी शादी कब होगी.

ये भी पढे़ं : WATCH : नई नवेली दुल्हन संग डिनर डेट पर स्पॉट हुए अरबाज खान, पैप्स को देख शर्मा गईं शूरा खान

ABOUT THE AUTHOR

...view details