दिल्ली

delhi

छैया छैया पर बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर संग नाचीं मलाइका अरोड़ा, प्री वेडिंग फंक्शन से वीडियो वायरल

By

Published : Aug 27, 2022, 10:32 AM IST

Updated : Aug 27, 2022, 10:38 AM IST

अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा ने प्री वेडिंग फंक्शन में सॉन्ग छैया छैया पर जमकर डांस किया है. देखें वीडियो

Etv Bharat Malaika Arora
Etv BharatMalaika Arora

हैदराबाद : बॉलीवुड कपल अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा का एक डांस वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में कपल एक साथ जमकर नाचता दिख रहा है. जी हां, अर्जुन और मलाइका ने अब दिखा दिया है कि वह एक-दूजे के साथ कितने कॉजी हो चुके हैं. दरअसल, बीती रात स्टार पार्टी में कई बॉलीवुड सेलेब्स ने दस्तक दी थी, जहां अर्जुन अपनी लेडी लव मलाइका को लेकर पहुंचे थे

सोशल मीडिया पर इस पार्टी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा को पॉपुलर सॉन्ग 'छैया-छैया' पर एक साथ थिरकते देखा जा रहा है. बता दें, गाना छैया-छैया में मलाइका अरोड़ा ने शाहरुख खान संग फिल्म 'दिल से' में डांस किया था.

अर्जुन कपूर ब्लैक कॉस्ट्यूम में हैं तो वहीं, मलाइका आइवरी लहंगा पहनकर इस पार्टी में पहुंची थीं. इस पार्टी में मशहूर रैपर बादशाह भी गाना गाते दिख रहे हैं.

फैशन डिजाइनर कुणाल रावल और अर्पिता मेहता ने स्टार सेलेब्स के लिए एक प्री-वेडिंग फंक्शन रखा था, जहां करण जौहर, जाह्नवी कपूर, शनाया कपूर, अनिल कपूर, ईशान खट्टर और वरुण धवन अपनी पत्नी नताशा समेत कई स्टार्स पहुंचे थे. कपल 28 अगस्त को शादी के बंधन में बंधने वाला है.

कब करेंगे अर्जुन-मलाइका शादी

बता दें, कहा जा रहा है कि अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा भी इस साल के अंत तक शादी कर लेंगे. अर्जुन और मलाइका को डेट करते-करते काफी समय हो गया है और कपल अब शादी पर विचार कर रहा है. कपल अब पब्लिकली में खुलकर सामने आ चुका है और साथ में वेकेशन पर जाता है. बीत महीने मलाइका बॉयफ्रेंड अर्जुन को पेरिस ले गई थीं, जहां कपल ने बर्थडे सेलिब्रेशन किया था.

ये भी पढे़ं : Neha Dhupia Birthday, नेहा धूपिया को देखते ही फिदा हो गये थे अंगद बेदी, शादी के लिए बेले थे इतने पापड़

Last Updated : Aug 27, 2022, 10:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details