दिल्ली

delhi

Kriti Sanon : कृति सेनन के प्रोडक्शन हाउस 'ब्लू बटरफ्लाई' का सुशांत सिंह राजपूत से है ऐसा कनेक्शन, जानकर फैंस भी हैरान

By

Published : Jul 5, 2023, 10:35 AM IST

Updated : Jul 5, 2023, 11:08 AM IST

Kriti Sanon : परम सुंदरी कृति सेनन ने अपने करियर 9 साल के अंदर अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस खोल लिया है. अब फैंस एक्ट्रेस के प्रोडक्शन हाउस ब्लू बटरफ्लाई फिल्म्स को दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत से जोड़ रहे हैं. जानिए क्यों?

Kriti Sanon
परम सुंदरी कृति सेनन

हैदराबाद :बॉलीवुड की परम सुंदरी कृति सेनन ने बॉलीवुड करियर के 10 साल भी नहीं किए और अपना प्रोडक्शन हाउस ब्लू बटरफ्लाई फिल्म्स खोल लिया है. कृति ने सोशल मीडिया पर आकर अपने फैंस को बताया है कि वह अपने करियर में एक कदम और आगे बढ़ रही हैं और अपना खुद को प्रोडक्शन से नई-नई कहानियों को लोगों तक पहुंचाएंगी. अब कृति सेनन के प्रोडक्शन हाउस खोलने की खबर तेजी से उनके फैंस के बीच और बी-टाउन में फैल रही है.

वहीं, अब सोशल मीडिया पर कृति सेनन के प्रोडक्शन हाउस दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत से जोड़कर देखा जा रहा है. आइए जानते हैं आखिर क्या है इसकी वजह जो कृति सेनन की नई पहल को सुशांत सिंह राजपूत से कनेक्ट माना जा रहा है.

सुशांत से क्या है कनेक्शन

बता दें, सुशांत सिंह राजपूत के खास और पक्के वाले फैंस ने इस बात को नोट किया है कि कृति सेनन ने अपने प्रोडक्शन हाउस का नाम ब्लू बटरफ्लाई रखा है और सुशांत अपने पोस्ट के कैप्शन में ब्लू बटरफ्लाई को जोड़ा करते थे. बता दें, सुशांत और कृति ने साथ में फिल्म 'राब्ता' की थी और इस फिल्म के बाद दोनों के बीच अफेयर की खबरें फैलने लगी थी.

फैंस के कमेंट्स

जब सुशांत के फैंस ने उनसे पूछा था कि वह अपने कैप्शन में ब्लू बटरफ्लाई क्यों जोड़ते हैं तो इस पर सुशांत ने कहा था 'ब्लू बटरफ्लाई आपके और मेरे और हम सभी के बीच प्यार, खुशी, अपनेपन का प्रतीक है'.

बता दें, कृति ने अपने प्रोडक्शन हाउस से फिल्म दो पत्ती का एलान किया है, जिसमें वह खुद और काजोल के साथ दो नए चेहरे दिख रहे हैं.

ये भी पढे़ं : Kriti Sanon : 'परम सुंदरी' कृति सेनन ने भरी उड़ान, 9 साल के करियर में खोल डाला अपना प्रोडक्शन हाउस

Last Updated : Jul 5, 2023, 11:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details