दिल्ली

delhi

WATCH: अंबानी फैमिली के घर बप्पा सेलिब्रेशन में बीवी नहीं साली संग पहुंचे विक्की कौशल, यूजर्स ने पूछा- कैटरीना भाभी प्रेग्नेंट हैं क्या?

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 20, 2023, 11:05 AM IST

Updated : Sep 20, 2023, 11:39 AM IST

WATCH: मुकेश अंबानी के गणपति पूजा सेलिब्रेशन में पूरा बॉलीवुड उमड़ा. इधर, विक्की कौशल इस पूजा में स्टार वाइफ कैटरीना कैफ नहीं बल्कि साली इसाबेल और छोटे भाई सनी कौशल संग पहुंचे थे. वहीं, कैटरीना को साथ में ना देख यूजर्स ने पूछ लिया कैटरीना भाभी प्रेग्नेंट हैं क्या?

Katrina Bhabhi Pregant hai kya
अंबानी फैमिली के घर बप्पा सेलिब्रेशन

हैदराबाद :देश के सबसे धनी उद्योगपति मुकेश अंबानी ने अपनी पत्नी संग नीता अंबानी संग मिलकर गणेश चतुर्थी के मौके पर पूरे बॉलीवुड को न्योता दिया था. इस मौके पर सलमान खान, शाहरुख खान, अरबाज खान, सोहेल खान, सिद्धार्थ मल्होत्रा, करण जौहर, मनीष मल्होत्रा, रेखा, दिशा पटानी, मौनी रॉय, जैकी भगनानी, रकुल प्रीत सिंह समेत बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के काई स्टार्स ने दस्तक दी थी. यहां शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'जवान' की पूरी टीम, जिसमें डायरेक्टर एटली अपनी पत्नी संग और एक्ट्रेस नयनतारा अपने पति विग्नेश शिवान संग पहुंची थीं.

वहीं, एक्टर विक्की कौशल इस धार्मिक फंक्शन में अपनी साली इसाबेल कैफ और छोटे भाई सनी कौशल संग पहुंचे थे, लेकिन एक्टर की स्टारवाइफ कहीं भी नजर आईं. ऐसे में यूजर्स ने कयास लगाने शुरू कर दिये हैं कि क्या कैटरीना कैफ प्रेग्नेंट हैं ?

विक्की कौशल को क्रीम रंग के कुर्ते पायजामा में स्पॉट किया गया और इसाबेल ने ग्रीन रंग का लहंगा सेट पहना था. वहीं, सनी कौशल को ब्राउन रंग के कुर्ते पर क्रीम रंग के पायजामे में देखा जा रहा है.

विक्की कौशल ने जो ये तस्वीरें शेयर की हैं, इसमें उनकी स्टारवाइफ कैटरीना कैफ नदारद हैं. अब जब कौशल परिवार की पूरी फैमिली और तमाम बॉलीवुड स्टार्स इस फंक्शन में हैं तो कैटरीना कैफ कहां बिजी हैं. ऐसे में यूजर्स ने कयास लगाने और सवाल पूछना शुरू कर दिया कि कैटरीना कैफ प्रेग्नेंट हैं, जो इस फंक्शन में नजर नहीं आई हैं.

एक फैन ने साफ-साफ पूछा- कैटरीना भाभी कहां हैं? बता दें, कैटरीना कैफ को सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 में देखा जाएगा, जो मौजूदा साल की दिवाली के मौके पर रिलीज होने जा रही है. बता दें, इस पार्टी में सलमान खान भी पहुंचे थे.

ये भी पढे़ं : WATCH : भांजी को गोद में ले सलमान खान ने की बप्पा की पूजा, गणेश चतुर्थी पर जुटा 'भाईजान' का पूरा परिवार
Last Updated : Sep 20, 2023, 11:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details