दिल्ली

delhi

बहू करीना कपूर से पोती सारा अली खान तक, घर की लाडलियों ने कुछ यूं मनाया शर्मिला टैगोर का जन्मदिन

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 8, 2023, 5:38 PM IST

Updated : Dec 8, 2023, 5:56 PM IST

Sharmila Tagore Birthday: 60 और 70 दशक की सदाबहार एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर को उनके 79वें जन्मदिन पर परिवार ने खास तरीके से विश किया है. बहू करीना कपूर से लेकर पोती सारा अली खान तक ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

मुंबई: 60 और 70 दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर आज, 79वां जन्मदिन मना रही है. अपनी एक्टिंग और खूबसूरती से सबका दिल जीतने वाली एक्ट्रेस को उनकी बेटियों और बहू ने जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है. बहू करीना कपूर, बेटी सोफा अली खान, सारा अली खान और सबी अली खान ने तस्वीर शेयर कर उन्हें बर्थडे विश किया है.

करीना कपूर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अपनी सास शर्मिला टैगोर की खास तस्वीरें शेयर की है और कैप्शन में लिखा है, 'मां इन लॉ का जन्मदिन.' पहली तस्वीर में शर्मिला हाथों में गिफ्ट थामे अपनी बहू करीना को किस करती दिख रही है. वहीं, अगली तस्वीर में दोनों को पोज देते हुए देखा जा सकता है. जबकि आखिरी तस्वीर में शर्मिला को अपने पोते तैमूर के साथ गोल्ड मेडल पहन हुए नजर आ रही हैं.

वहीं, सोहा अली खान ने अपनी मां के जन्मदिन पर दो पोस्ट शेयर किए हैं. पहले पोस्ट को साझा करते हुए उन्होंने लाल दिल वाले इमोजीज के साथ 'हैप्पी बर्थडे अम्मू' लिखा है, पहली तस्वीर में शर्मिला टैगोर जहां अपने पूरे परिवार के साथ नजर आ रही हैं, दूसरी तस्वीर में उन्हें बेटी-दमाद के साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है. तीसरी तस्वीर में उन्हें अपनी नातिन के साथ बातचीत करते हुए दिखा गया है. आखिरी के तस्वीरों में उनके बर्थडे सेलिब्रेशन की झलक देखी जा सकती है.

सारा अली खान खान ने अपनी दादी के बर्थडे सेलिब्रेशन की खास झलकियां साझा करते हुए उन्हें विश किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'हैप्पीएस्ट बर्थडे बड़ी अम्मा.' पोस्ट की पहली तस्वीर में पूरे परिवार को एक साथ कैमरे के लिए पोज देते हुए देखा जा सकता है, जिसमें सारा के साथ उनकी दादी शर्मिला टैगोर, पिता सैफ अली खान, भाई इब्राहिम, तैमूर, जेह और बुआ सोहा और सबा नजर आ रही हैं. पोस्ट में एक क्लिप भी जोड़ा गया है, जिसमें शर्मिला टैगोर को परिवार के साथ केक काटते हुए देखा. इस दौरान सारा ने अपनी बड़ी अम्मा को केक खिलाती दिखीं. सबा अली खान ने भी अपनी मां के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीर पोस्ट कर उन्हें बधाई दी है.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Dec 8, 2023, 5:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details