दिल्ली

delhi

Kareena Kapoor: 'सिंघम अगेन' की शूटिंग के लिए हैदराबाद पहुंचीं करीना कपूर, सेल्फी में कैद की Ramoji Film City की तस्वीर!

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 6, 2023, 10:32 PM IST

Updated : Oct 6, 2023, 10:49 PM IST

Kareena Kapoor In Hyderabad: करीना कपूर खान अजय देवगन स्टारर सिंघम अगेन की शूटिंग शुरू करने के लिए हैदराबाद पहुंच गईं है. एक्ट्रेस ने रामोजी फिल्म सिटी की ओर जाते वक्त एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

हैदराबाद:बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान पावरपैक एक्ट्रेसेस में से एक हैं. हाल ही में रिलीज हुई 'जाने जान' से लेकर मौजा ही मौजा जैसे गानों में अपनी अदाएं दिखाने तक, यह दिखाता है कि बेबो हर किसी की फेवरेट क्यों हैं. 'जाने जान' के बाद बेबो अजय देवगन स्टारर फिल्म सिंघम अगेन की तैयारी में है. करीना फिल्म शूटिंग के लिए हैदराबाद पहुंच गई हैं. शूटिंग के लिए रामोजी फिल्म सिटी की ओर जाते समय बेबो ने एक झलक साझा की है.

करीना कपूर अपनी आगामी फिल्म सिंघम अगेन की शूटिंग के लिए हैदराबाद आई हैं. एक्ट्रेस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम स्टोरी पर रामोजी फिल्म सिटी जाते हुए अपनी एक तस्वीर साझा की है. तस्वीर में बेबो को ग्रीन कलर के कैप, स्मार्ट वॉच और ब्लैक टॉप में देखा जा सकता है. तस्वीर में करीना कपूर का नो मेकअप लुक में नजर आ रही हैं. फोटो शेयर करते हुए हसीना ने कैप्शन लिखा, 'रामोजी फिल्मसिटी फेस के रास्ते में. ओके बाय.'

करीना कपूर की इंस्टाग्राम स्टोरी

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रोहित शेट्टी बॉलीवुड अजय देवगन, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार और दीपिका पादुकोण के साथ उनके पुलिस अवतार में शामिल होंगे. वहीं, जैकी श्रॉफ विलेन के रूप में नजर आएंगे. फिल्म में अक्षय फिल्म में एक कैमियो भूमिका निभाएंगे.

करीना कपूर का वर्क फ्रंट
करीना कपूर को आखिरी बार ओटीटी फिल्म 'जाने जान' में देखा गया. यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर 21 सितंबर को स्ट्रीम हुई है. फिल्म में वह मिसेज डिसूजा के रूप में नजर आई. फिल्म में बेबो के अलावा एक्टर जयदीप अहलावत और विजय वर्मा भी अभिनय करते दिखें. यह फिल्म जापानी नोवेल द डिवोशन ऑफ द सस्पेक्ट एक्स का कंवर्जन है.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Oct 6, 2023, 10:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details