दिल्ली

delhi

IB71 Trailer OUT : 30 एजेंट्स, 10 दिन और 1 सीक्रेट मिशन, पाक-चीन के मंसूबों पर कैसे पानी फेरेंगे विद्युत जामवाल, देखें ट्रेलर

By

Published : Apr 24, 2023, 1:24 PM IST

Updated : Apr 24, 2023, 1:50 PM IST

IB71 Trailer OUT : कमांडो फेम एक्टर विद्युत जामवाल की अपमकिंग वॉर फिल्म आईबी 71 का ट्रेलर रिलीज हो गया है. यहां देखें

IB71 Trailer OUT
कमांडो फेम एक्टर विद्युत जामवाल

मुंबई :बॉलीवुड के दमदार एक्टरविद्युत जामवाल एक बार फिर हिंदी सिनेमा में धमाका करने जा रहे हैं. एक्टर इन दिनों अपनी अपकमिंग जासूसी थ्रिलर फिल्म 'आईबी 71' से चर्चा में हैं. हाल ही में इस फिल्म का टीजर सामने आया था, जिसने दर्शकों को हिलाकर रख दिया था. अब 24 अप्रैल को फिल्म आईबी 71 का धांसू ट्रेलर रिलीज हो चुका है. विद्युत इस फिल्म में बतौर आईबी एजेंट (इंटेलिजेंस ब्यूरो एजेंट) एक खूफिया मिशन पर नजर आने वाले हैं. यह फिल्म साल 1971 में भारत और पाक के बीच हुए युद्ध के दौरान भारत की आईबी एजेंसी द्वारा किए गए सीक्रेट मिशन पर आधारित है, जिसमें विद्युत एक उस सीक्रेट ऑफिसर के किरदार में दिखेंगे, जिसने पाकिस्तान और चीन के भारत को मिटाने के मंसूबे को 10 दिनों में घराशयी कर दिया था.

कैसा है फिल्म आईबी 71 का ट्रेलर

2:01 मिनट के ट्रेलर में दिखाया गया है कि विद्युत जामवाल बतौर आईबी सीक्रेट बता रहे हैं कि वो कैसे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान और चीन के 1971 में होने वाले हमले को नाकामयाब करेंगे. इस सीक्रेट मिशन पर पाक-चीन के प्लान को ध्वस्त करने के लिए भारतीय आईबी के पास केवल 10 दिन है. इसके लिए विद्युत बतौर आईबी सीक्रेट अपनी 30 एजेंट की टीम के साथ इस मिशन पर निकलते हैं.

बता दें, 1948 और 1965 के बाद पाकिस्तान ने एक बार फिर 1971 में भारत पर हमला करने की तैयारी की थी. यह बात भारत को हमले से 10 दिन पहले पता चली थी. इस बात से पूरे आईबी महकमे में हल्ला मच जाता है. तीन देशों (भारत, पाक और चीन) के बीच की जंग में भारतीय आईबी अपने 30 एजेंट्स के साथ 10 दिनों में इस एक 1 मिशन से कैसे पाक-चीन का पसीना छुड़ाएगी, फिल्म में देखने को मिलेगा.

इस फिल्म को विद्युत जामवाल ने खुद प्रोड्यूस किया है. बतौर प्रोड्यूसर विद्युत की यह पहली फिल्म है. फिल्म का निर्देशन संकल्प रेड्डी ने किया है. इससे पहले संकल्प ने 'द गाजी अटैक' जैसी धांसू फिल्म डायरेक्ट की थी. फिल्म आगामी 12 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.

ये भी पढे़ं :IB71 Teaser OUT : विद्युत जामवाल की फिल्म 'IB71' का धांसू टीजर रिलीज, जानें किस मिशन पर निकले एक्टर

Last Updated : Apr 24, 2023, 1:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details