दिल्ली

delhi

ऐश्वर्या की ब्यूटी को प्लास्टिक बताने का इमरान हाशमी को आज भी है दुख, बोले- मैंने अपने दुश्मन बना लिए

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 17, 2023, 3:41 PM IST

Updated : Nov 17, 2023, 3:49 PM IST

Tiger 3 star Emraan Hashmi : सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म टाइगर 3 में बतौर विलेन दिख रहे इमरान हाशमी ने अपने उस कंट्रोवर्शियल स्टेटमेंट पर चुप्पी तोड़ी है, जिसमें उन्होंने ऐश्वर्या राय की ब्यूटी को लेकर विवादित बयान दिया था.

Emraan Hashmi
सलमान खान

मुंबई : मुंबई : बॉलीवुड के 'सीरियल किसर' इमरान हाशमी इन दिनों सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर एक्शन फिल्म 'टाइगर 3' में दिख रहे हैं. टाइगर 3 में इमरान हाशमी बतौर विलेन बनकर सलमान खान, शाहरुख खान और ऋतिक रोशन के सामने खड़े हैं. फिल्म 'टाइगर 3' बीती 12 नवंबर को दिवाली के दिन रिलीज हुई थी. फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ का कारोबार करने के करीब है. वहीं, फिल्म से जुड़े एक इंटरव्यू में इमरान हाशमी ने ऐश्वर्या राय की ब्यूटी को लेकर दिए अपने विवादित बयान पर चुप्पी तोड़ी है.

इमरान हाशमी ने ऐश्वर्या राय की ब्यूटी पर विवादित बयान करण जौहर के फेमस शो कॉफी विद करण 4 में दिया था. इतना ही नहीं इस शो में इमरान ने अपने अपने रिश्तेदार और फिल्ममेकर महेश भट्ट और को-एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत पर बड़े बोल बोले थे. अब इमरान इन सब कंट्रोवर्शियल बयान पर एक्टर के आए नए बयान से लगता है कि उन्हें ऐसा नहीं बोलना चाहिए था.

ऐश्वर्या पर क्यों और क्या दिया था बयान?

एक इंटरव्यू में जब इमरान हाशमी से पूछा गया कि वह अब कॉफी विद करण शो में क्यों नहीं जाते हैं? तो इस पर जन्नत एक्टर ने कहा, मेरे लिए ऐसा करना मुश्किल है, क्योंकि इस शो में मैं दोबारा गया तो चीजें और भी ज्यादा बेकार हो जाएंगी'. बता दें, इमरान ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि उन्होंने करण के शो में ऐश को प्लास्टिक ब्यूटी बताया था. इमरान ने इसके पीछे की वजह में बताया कि वह शो में हैंपर जीतना चाहते थे, लेकिन मेरे बयानों ने दुश्मन बना दिए.

इमरान हाशमी को कहना पड़ गया था Sorry

इमरान खान को अपने इस विवादित बयान पर शर्मिंदा होना पड़ा और उन्होंने सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी. वहीं, अंकल महेश भट्ट के लिए इमरान ने कहा था कि उनकी हिट फिल्मों की वजह से महेभ भट्ट पेंटाहाउस खरीद पाए हैं. इतना ही नहीं फिल्म मर्डर में मल्लिका शेरावत के साथ किसिंग सीन पर इमरान ने कहा कि मल्लिका के साथ उनका किसिंग एक्सपीरियंस बेहद खराब रहा.

भी पढे़ं : इस साउथ स्टार ने 'कॉफी विद करण' में आने से किया साफ मना, बोले- शो में सिर्फ पर्सनल लाइफ की धज्जियां...
Last Updated : Nov 17, 2023, 3:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details