दिल्ली

delhi

करवा चौथ पर ऋतिक रोशन को आई गर्लफ्रेंड सबा आजाद की याद, शेयर की ये तस्वीर

By

Published : Oct 14, 2022, 9:58 AM IST

Updated : Oct 14, 2022, 10:04 AM IST

जहां एक तरफ बॉलीवुड और टीवी की एक्ट्रेस करवा चौथ के सेलिब्रेशन में बिजी थीं तो वहीं, ऋतिक रोशन ने भी करवा चौथ पर गर्लफ्रेंड सबा आजाद को याद कर शेयर की ये तस्वीर

करवा चौथ
करवा चौथ

हैदराबाद :अभिनय जगत में बीते दिन करवा चौथ 2022 के मौके पर खूब रौनक रही. फिल्मी दुनिया से जुड़ीं तमाम एक्ट्रेस और बॉलीवुड वाइव्स ने करवा चौथ का जमकर जश्न मनाया. इस मौके पर एक्ट्रेस ने खूब सज-धजकर चांद को निहारते हुए पति के सामने करवा चौथ का व्रत तोड़ा. इस कड़ी में बॉलीवुड सुपरहीरो ऋतिक रोशन ने इस खास मौके पर गर्लफ्रेंड सबा आजाद को याद कर उनक साथ अपनी एक अनदेखी खूबसूरत थ्रोबैक तस्वीर साझा की है.

ऋतिक रोशन ने जो तस्वीर शेयर की है, वह समर 2022 की है, जो कि लंदन वेकेशन की है. इस तस्वीर को शेयर कर ऋतिक ने लिखा है, अच्छा अनुभव रहा है. वहीं, सबा ने ऋतिक की तस्वीर पर कमेंट कर लिखा है, लेजी समर वेकेशन पर वेन गॉग, बेस्ट डे विद बेस्ट ऐग'. इस तस्वीर पर ऋतिक की बहन ने भी कमेंट कर लिखा है, क्यूटी'.

ऋतिक के इस पोस्ट को 13 लाख से ज्यादा फैंस ने लाइक किया है. वहीं, कई यूजर्स ऐसे भी हैं, जो ऋतिक को सबा संग अटैच होने पर ताने मा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, क्या मजबूरी थी सर'.

बता दें, ऋतिक और सबा बहुत जल्द शादी करने जा रहा है. मीडिया की मानें तो यह शादी बहुत प्राइवेट होगी. सबा का ऋतिक के घर आना-जाना भी है और कपल कभी फैंस को शादी करने की खुशखबरी दे सकता है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस ने मनाया करवा चौथ

इधर, बॉलीवुड और टीवी गलियारे की एक्ट्रेस और स्टार वाइव्स ने करवा चौथ सेलिब्रेट किया है. सोशल मीडिया पर करवा चौथ सेलिब्रेशन की तस्वीरों को फैंस जमकर लाइक कर रहे हैं. कैटरीना कैफ, मौनी रॉय, शिल्पा शेट्टी और रवीना टंडन समेत कई एक्ट्रेस इस मौके पर बहुत खुश नजर आईं.

ये भी पढे़ं :Karwa Chauth 2022, बॉलीवुड एक्ट्रेस का करवा चौथ सेलिब्रेशन, देखें तस्वीरें

Last Updated : Oct 14, 2022, 10:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details