दिल्ली

delhi

Har Har Mahadev Song OUT : OMG 2 से सॉन्ग 'हर-हर महादेव' रिलीज, महाकाल के विकराल अवतार में दिखे अक्षय कुमार

By

Published : Jul 27, 2023, 11:14 AM IST

Updated : Jul 27, 2023, 11:27 AM IST

Har Har Mahadev Song OUT : 'ओह माय गॉड 2' से नया गाना हर-हर महादेव रिलीज हो गया है और इस गाने में अक्षय कुमार महादेव के विकराल अवतार में दिख रहे हैं.

गाना हर-हर महादेव
Har Har Mahadev Song OUT

मुंबई : अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म 'ओह माय गॉड 2' यानी ओएमजी 2 की रिलीज का इंतजार कर हैं. फिल्म से अक्षय कुमार का महादेव का लुक उनके फैंस के बीच हिट हो गया है और अब वो बस फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. फिल्म की रिलीज में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं और फिल्म के टीजर, पोस्टर और ट्रेलर देखने के बाद फैंस को बस फिल्म का इंतजार है. इधर, फिल्म ओएमजी 2 से एक और गाना रिलीज हर-हर महादेव रिलीज हो गया है. इस गाने में अक्षय कुमार महाकाल के अवतार में दिख रहे हैं.

किसने गाया हर हर महादेव?

सॉन्ग हर-हर महादेव कोविक्रम मॉन्ट्रोसे ने कंपोज किया है और खुद ही गाया है. गाने के बोल शेखर अस्तित्व ने लिखे हैं. बता दें, इस गाने में अक्षय कुमार का महादेव अवतार में विकराल रूप देखने को मिल रहा है. अक्षय पहली बार इस अवतार में दिख रहे हैं.

फिल्म पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची

बता दें, फिल्म की रिलीज से पहले फिल्म अपने विवादित विजुअल्स के लिए सेंसर बोर्ड की रिवाइजिंग कमेटी के पास थी और बोर्ड ने फिल्म में 20 कट लगाकर इसे 'एडल्ट' कैटेगरी का टैग दिया है.

कब रिलीज होगी फिल्म ?

बता दें, अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम स्टारर फिल्म ओह माय गॉड 2 को रिलीज होनें अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है. फिल्म आगामी 11 अगस्त को वर्ल्डवाइड रिलीज होने जा रही है. इस दिन बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड से एक और पॉपुलर फिल्म गदर-2 रिलीज हो रही है. 22 साल बाद सनी देओल एक बार फिर तारा सिंह बनकर बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ लगाने जा रहे हैं.

ये भी पढे़ं : OMG 2 : अक्षय कुमार की 'ओएमजी 2' में सेंसर बोर्ड ने लगाए 20 कट, फिल्म को दिया 'एडल्ट' कैटेगरी का टैग
Last Updated : Jul 27, 2023, 11:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details