दिल्ली

delhi

WATCH : भांजी को गोद में ले सलमान खान ने की बप्पा की पूजा, गणेश चतुर्थी पर जुटा 'भाईजान' का पूरा परिवार

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 20, 2023, 9:32 AM IST

Updated : Sep 20, 2023, 12:26 PM IST

WATCH : बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान के घर में गणेश चतुर्थी की पूजा हुई और परिजनों ने मिलकर बप्पा का आशीर्वाद दिया है. सलमान खान भी इस पूजा में शामिल हैं.

Ganesh Chaturthi 2023 :
सलमान खान की फैमिली में हुई बप्पा की पूजा

हैदराबाद :बी-टाउन में इस वक्त गणपति बप्पा की धूम है. शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान समेत बॉलीवुड के दिग्गजों ने अपने घर में बप्पा को विराजमान किया है. वहीं, बीते दो दिनों से बॉलीवुड का एक-एक स्टार बप्पा संग तस्वीरें शेयर कर फैंस को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दे रहा है. वहीं, बीती रात देश के सबसे धनी बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के घर गणपति बप्पा की पूजा हुई, जिसमें बॉलीवुड के सभी स्टार एक छत के नीचे नजर आए. इसमें शाहरुख खान, सलमान खान, शाहिद कपूर, विक्की कौशल, जैक भगनानी, क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की पूरी फैमिली, हार्दिक पांड्या और कुणाल पांड्या, सिद्धार्थ मल्होत्रा पत्नी कियारा आडवाणी संग, करण जौहर, रेखा, सेलेब्स फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा, प्रोड्यूसर बोनी कपूर दोनों बेटिया जाह्नवी और खुशी कपूर संग, दिशा पटानी, मौनी रॉय, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट और अयान मुखर्जी, अजय देवगन फैमिली के साथ यहां पहुंचे थे.

वहीं, बीती रात सलमान खान के घर भी बप्पा की पूजा हुई, जिसका सलमान खान ने एक वीडियो भी शेयर किया है. सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर लिखा है, गणपति बप्पा मोर्या. इस वीडियो में सलमान खान और उनकी फैमिली बप्पा की आरती करते दिख रहे हैं. सलमान ने भांजी को गोद में ले गणेश जी की आरती की. वहीं, सलमान खान के पिता सलीम खान और उनकी दोनों पत्नी सुशीला चरक और हेलन भी बप्पा की पूजा करते नजर आए.

इस पूजा में सलमान खान के दोनों भाई अरबाज खान और सोहेल खान भी दिखे. घर में बप्पा की पूजा करने के बाद सलमान खान बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के गणेश उत्सव में पहुंचे थे. यहां, सलमान ने नीला कुर्ता और सफेद पायजामा पहना हुआ था. यहां, सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड और पूर्व विश्व सुंदरी एश्वर्या राय अपनी बेटी आराध्या संग पहुंची थीं.

ये भी पढे़ं : Ambani Ganesh Chaturthi: बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड तक, अंबानी के गणेश चतुर्थी समारोह में चमके ये सितारे, SRK भी फैमिली संग हुए शामिल
Last Updated :Sep 20, 2023, 12:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details