दिल्ली

delhi

Gadar 2 Vs OMG 2 Week 3 : 'गदर 2' और 'ओएमजी 2' ने मिलकर 3 हफ्तों में किया 600 करोड़ का आंकड़ा पार, ये रही 21वें दिन की कमाई

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 31, 2023, 4:17 PM IST

Updated : Aug 31, 2023, 4:41 PM IST

Gadar 2 Vs OMG 2 Week 3 : गदर 2 और ओएमजी 2 ने 3 हफ्तों में मिलकर 600 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा लिया है. गदर 2 अब अकेले 500 करोड़ का आंकड़ा छूने जा रही हैं.

Gadar 2 Vs OMG 2 Week 3
गदर 2 और ओएमजी 2

हैदराबाद :बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रहीं बॉलीवुड से रिलीज हुईं दो फिल्में गदर 2 और ओएमजी 2 को रिलीज हुए 3 हफ्ते हो चुके हैं. फिल्में गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ी क्लब की ओर बढ़ रही है तो वहीं ओएमजी 2 को अभी 150 करोड़ का आंकड़ा छूने में टाइम लगेगा. गदर 2 को 500 करोड़ और ओएमजी 2 को 150 करोड़ का आंकड़ा छूने के लिए अब बस एक हफ्ता बचा है. क्योंक आगामी वीक में शाहरुख खान की मच अवेटेड फिल्म जवान रिलीज होने जा रही है. आज 31 अगस्त को फिल्म के ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है और अब कुछ ही दिनों में फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू होने वाली है. इससे पहले गदर 2 और ओएमजी 2 के 3 हफ्तों के कलेक्शन पर नजर डाल लेते हैं.

गदर 2 का 21वें दिन का कलेक्शन

बीती 11 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर पठान, आरआरआर, केजीएफ और बाहुबली 2 की कमाई के कई रिकॉर्ड को चीरते हुए आगे बढ़ रही है. फिल्म ने तीन हफ्तों में कुल कलेक्शन 481 करोड़ रुपये कर लिया है. गदर 2 ने 21वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 7.73 करोड़ रुपये (अनुमानित) की कमाई की है. गदर 2 अब 500 करोड़ की ओर बढ़ रही है. बता दें, पठान 28 दिनों में 500 करोड़ रुपये कमाए थे और गदर के पास पठान का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए एक हफ्ते का समय बचा है. फिल्म 500 करोड़ से 19 करोड़ रुपये दूर है.

ओएमजी 2 का 21वें दिन का कारोबार

इधर, अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम स्टारर फिल्म ओएमजी 2 को सुपरहिट फिल्म का टैग मिल चुका है. फिल्म ने गदर 2 की आंधी के बीच 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर बॉक्स ऑफिस पर बड़ी महारत हासिल की है. फिल्म अब 150 करोड़ की ओर बढ़ रही है. हालांकि फिल्म वर्ल्डवाइ़ड 200 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार कर चुकी है. ओएमजी ने पहले वीक 85 करोड़, दूसरे वीक 41.37 करोड़ और तीसरे वीक के शुक्रवार 2 करोड़, शनिवार को 3.50 करोड़, रविवार को 4 करोड़, सोमवार 1.20 करोड़, मंगलवार 1.30 करोड़, बुधवार 1.30 करोड़ का बिजनेस किया. अब फिल्म ने गुरुवार को 1.60 करोड़ (अनुमानित) कमाए हैं, जिससे फिल्म का कुल कलेक्शन 141.80 करोड़ हो गया है. बता दें, फिल्म गदर 2 और ओएमजी 2 में मिलकर बॉक्स ऑफिस पर 620 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार कर लिया है.

ये भी पढे़ं : OMG 2 Collection Day 20: 'ओएमजी 2' के लिए 150 करोड़ का कमाना हुआ भारी, 20 दिनों में हुई कुल इतनी कमाई
Last Updated : Aug 31, 2023, 4:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details