दिल्ली

delhi

International Women's Day 2023 : सारा अली खान से लेकर संजय दत्त समेत इन सेलेब्स ने दी महिला दिवस की बधाई

By

Published : Mar 8, 2023, 12:34 PM IST

Updated : Mar 8, 2023, 12:43 PM IST

International Women's Day 2023 : बॉलीवुड स्टार्स ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2023 पर अपने-अपने अंदाज में फैंस को बधाई दी है. साथ ही इस खास मौके पर अपने खास सगे-संबंधी संग तस्वीरें शेयर कर फैंस का दिल भी जीत लिया है.

International Women's Day 2023
सारा अली खान

मुंबई :बी-टाउन में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day 2023) का क्रेज देखा जा रहा है. कई सितारों ने अपने घर की सशक्त महिलाओं के साथ और कईयों ने सिंगल ही इस खास दिन फैंस को शुभकामनाएं दी हैं. सेलेब्स होली के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस भी खुलकर सेलिब्रेट कर रहे हैं. इसमें सारा अली खान से लेकर संजय दत्त ने फैंस को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई दी है.

सारा अली खान

सारा अली खान ने अपनी मां अमृता सिंह संग एक प्यारी सी तस्वीर शेयर कर फैंस को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई दी है. इस तस्वीर में मां-बेटी का प्यार देखते ही बन रहा है. इस तस्वीर को शेयर कर सारा अली खान ने लिखा है, 'महिला दिवस की बधाई, मां आप ही हैं, जिनसे में मैंने सबकुछ सीखा'.

मलाइका अरोड़ा

इससे पहले फिटनेस फ्रीक मलाइका अरोड़ा ने अपने फैंस को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई दी थी. इस खास दिन भी मलाइका ने अपने फैंस को वर्कआउट करने की सलाह दी और साथ ही लिखा, 'अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस हमारे लिए खास दिन है'.

अर्जुन कपूर

गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा के अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पोस्ट करने के कुछ देर बाद ही बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर सोशल मीडिया पर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर एक पोस्ट शेयर कर लिखते हैं, 'नहीं, हर दिन आपका दिन है'. इससे अर्जुन के फैंस समझ गए कि उन्होंने यह बात जान से प्यारी मलाइका के लिए बोली है.

जैकी श्रॉफ

हिंदी सिनेमा के दमदार अभिनेता जैकी श्रॉफ ने भी इस खास दिन अपने खास लोगों के लिए एक स्पेशल पोस्ट किया है. जैकी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर दो तस्वीरों को यादगार और खूबसूरत पोस्ट शेयर कर लिखा है, मेरी शक्ति, महिला दिवस हर दिन'. पहली तस्वीर में जैकी अपनी बेटी और पत्नी संग और दूसरी तस्वीर में अपनी मां संग दिख रहे हैं.

संजय दत्त

बॉलीवुड के एक और दमदार अभिनेता संजय दत्त ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के इस खास पोस्ट में अपनी मां, बहन, पत्नी और बेटी संग खूबसूरत पोस्ट किया है, जो उनके फैंस का दिल जीत रहा है.

ये भी पढे़ :International Women's Day 2023 : मलाइका अरोड़ा बोलीं- आओ आज हमारा दिन है, बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर ने कहा- 'नहीं....'

Last Updated :Mar 8, 2023, 12:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details