दिल्ली

delhi

'कांस फिल्म फेस्टिवल' से घर लौटीं दीपिका पादुकोण, एयरपोर्ट लुक में लूटा फैंस का दिल

By

Published : May 30, 2022, 11:19 AM IST

'कांस फिल्म फेस्टिवल 2022' से दीपिका पादुकोण घर लौट आई हैं. 28 मई को 'कांस फिल्म फेस्टिवल 2022' का समापन समारोह हुआ था.

'कांस फिल्म फेस्टिवल'
'कांस फिल्म फेस्टिवल'

हैदराबाद :बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण 'कांस फिल्म फेस्टिवल 2022' से वतन वापस लौट चुकी हैं. एक्ट्रेस इस समारोह में बतौर जूरी मेंबर शामिल हुई थीं. कांस फिल्म फेस्टिवल का समापन 28 मई को हुआ था. यह समारोह 17 मई को शुरू हुआ था. दीपिका पादुकोण फाइनल डे के बाद अब देश वापस लौट चुकी हैं.

सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में दीपिका पादुकोण ग्रीन पैंट सूट में एयरपोर्ट पर नजर आ रही हैं. बता दें कांस फेस्टिवल के दौरान दीपिका सोशल मीडिया पर भी पूरी तरह से एक्टिव थी.

इससे पहले इवेंट के खत्म होने से एक दिन पहले दीपिका पादुकोण कांस से एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में दीपिका पादुकोण जमकर मस्ती करती नजर आ रही थी. इस वीडियो में एक्ट्रेस के पति और एक्टर रणवीर सिंह भी नजर आए.

सोशल मीडिया पर सामने आए इस वीडियो में दीपिका पादुकोण कांस में अपनी संग इन्जॉय करती दिख रही थी. वहीं, एक्टर रणवीर सिंह इस वीडियो में दिख रहे थे. वीडियो में देखा जा रहा है कि दीपिका की टीम यह कहती है कि आपके लिए एक गिफ्ट है, तो दीपिका कहती हैं कि मुझे वो चिड़िया मत देना जो इतनी आवाज करती है.

फिर उन्हें एक बड़ी चॉकलेट ऑफर की जाती है और वह कहती हैं कि ये बढ़िया गिफ्ट है. वहीं, फिर थोड़ी देर बाद वीडियो में रणवीर सिंह दिखते हैं और वह दीपिका की गोद में आकर बैठ जाते हैं और एक्ट्रेस कहती हैं कि ये मेरी ट्रॉफी है. फिर रणवीर कहते हैं कि मैं इनका प्रेजेंट हूं'.

बता दें, रणवीर सिंह फिलहाल इंडिया वापस आ गये हैं और उन्हें 25 मई को करण जौहर की बर्थडे पार्टी में देखा गया था. वहीं, कांस में दीपिका और रणवीर की मस्ती की की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आई थीं, जिसमें कपल हॉलीवुड एक्ट्रेस रेबेका हॉल संग नजर आया था.

ये भी पढे़ं : Cannes 2022 closing ceremony: रेड कार्पेट पर दीपिका का साड़ी में ट्रेडिशनल लुक, फिदा हुए फैंस

ABOUT THE AUTHOR

...view details