दिल्ली

delhi

Bigg Boss 17: आर्यन खान की वकील सना खान के बिग बॉस में आने पर गले पड़ी ये मुसीबत, ये कानून तोड़ने पर दर्ज हुई शिकायत

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 19, 2023, 4:04 PM IST

Bigg Boss Contestant Sana Khan: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के ड्रग केस में वकील रह चुकी सना शेख इस बार बिग बॉस कंटेस्टेंट बनकर आई हैं. लेकिन बिग बॉस के घर में आना उन्हें भारी पड़ गया, दरअसल एक वकील ने उनके खिलाफ कुछ कानून तोड़ने पर शिकायत दर्ज की है.

Sana Khan-Bigg Boss 17
सना खान-बिग बॉस 17

मुंबई:सलमान के शो 'बिग बॉस 17' में इस बार कई सेलेब्रिटीज हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें टीवी कलाकार, सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर, जर्नलिस्ट, वकील, यूट्यूबर, एक्टर-एक्ट्रेस और कॉमेडियन भी शामिल है. इन कंटेस्टेंट में सना खान भी हैं जो कि एक वकील हैं और शाहरुख के बेटे आर्यन की का केस लड़ चुकी हैं, बिग बॉस के घर में कदम रखते ही सना के लिए मुसीबतें बढ़ गई हैं. दरअसल एक वकील ने सना के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

सना ने तोड़ा ये नियम
'बिग बॉस 17' कंटेस्टेंट सना खान के खिलाफ एक वकील ने शिकायत दर्ज करवाई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सना ने बार काउंसिल ऑफ इंडिया का रुल तोड़ा है, दरअसल बार काउंसिल के 47 से 52 रुल के मुताबिक कोई भी वकील अपने पेशे के अलावा कहीं और से इनकम का सोर्स डेवलप नहीं कर सकता. वहीं 1961 की धारा के अकॉर्डिंग जो वकील प्रेक्टिस कर रहे हैं उन्हें किसी और फील्ड में फुल टाइम जॉब करना मना है.

इस बार बिग बॉस 17 में अलग-अलग फील्ड से 17 कंटेस्टेंट भाग ले रहे हैं. इन 17 कंटेस्टेंट में मन्नारा चोपड़ा, मुनव्वर फारूकी, अंकिता लोखंडे-विक्की जैन, नील भट्ट-ऐश्वर्या शर्मा, सना खान, अभिषेक कुमार, ईशा मालवीय, अरुण माशेट्टी, जिग्ना वोरा, नवीद सोल, अनुराग डोभाल, सोनिया बंसल, फिरोजा खान, सनी आर्य, और रिंकू धवन इस बार बिग बॉस के घर में आए हैं. सना खान का शो में कुछ खास इंवॉल्वमेंट नहीं दिख रहा है, वे मनस्वी ममगई को रिप्लेस कर शो का हिस्सा बनी हैं.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details