दिल्ली

delhi

Nazim Hasan Rizvi Passes Away : नहीं रहे बॉलीवुड के फेमस फिल्म मेकर नाजिम हसन रिजवी, फिल्म इंडस्ट्री में पसरा मातम

By

Published : Feb 7, 2023, 6:29 PM IST

बॉलीवुड के फेमस फिल्म मेकर नाजिम हसन रिजवी का मुंबई में निधन हो गया है. उन्होंने कोकिलाबेन अस्पताल में अंतिम सांस ली.

Nazim Hasan Rizvi Passes Away
नाजिम हसन रिजवी निधन

मुंबई:बॉलीवुड दुखद खबर सामने आई है, जिसके अनुसार साल 2001 में आई बॉलीवुड फिल्म 'चोरी चोरी, चुपके चुपके' के निर्माता नाजिम हसन रिजवी का निधन हो गया है. दिग्गज फिल्म मेकर का मुंबई के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया है. फिल्म इंडस्ट्री के सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी है. एक करीबी सहयोगी ने कहा कि अंधेरी के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल (केडीएएच) में कुछ बीमारियों की वजह से नाजिम हसन रिजवी को भर्ती कराया गया था.

उन्होंने आगे बताया कि रिजवी ने सोमवार देर रात इलाज के दौरान अंतिम सांस ली. आगे कहा कि अनका अंतिम संस्कार उत्तर प्रदेश में उनके पैतृक स्थान पर होगा, जिसके लिए उनके पार्थिव शरीर को पैतृक आवास पर ले जाया जा रहा है. रिजवी ने मजबूर लड़की (1991), आपातकाल (1993), अंगारवादी (1998), अंडरट्रायल (2007), चोरी-चोरी, चुपके-चुपके (2001), हैलो, हम लल्लन बोल रहे हैं (2010) समेत कई शानदार फिल्में बनाईं थी.

बता दें कि नाजिम हसन रिजवी की फिल्म 'चोरी चोरी चुपके चुपके' साल 2001 में रिलीज हुई थी. फिल्म में सलमान खान, प्रिति जिंटा और रानी मुखर्जी अहम रोल में थे. इसके साथ ही फिल्म में शाहरुख खान भी गेस्ट रोल में नजर आए थे. लव ट्रायंगल पर बनी फिल्म को दर्शकों का जमकर प्यार मिला था और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी. उनके निधन की खबर से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. (एजेंसी इनपुट)

यह भी पढ़ें:Sidharth Kiara Wedding : परिणय सूत्र में बंधे सिद्धार्थ-कियारा, शादी कर कपल ने थामा एक-दूजे का हाथ

ABOUT THE AUTHOR

...view details