दिल्ली

delhi

आशा पारेख ने कभी नहीं की शादी, जाने क्यों?

By

Published : Dec 4, 2019, 9:34 PM IST

Updated : Sep 27, 2022, 2:14 PM IST

बॉलीवुड की आइकॉनिक हिरोइन्स में से एक लेजेंडरी एक्टर आशा पारेख को इस साल दादा साहब फाल्के पुरस्कार (Dadasaheb Phalke Award 2022) से नवाजा जाएगा. ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि क्यों उन्होंने शादी नहीं की. अभिनेत्री ने आज की पीढ़ी के प्यार के बारे में अपनी राय रखते हुए कहा कि बहुविवाह आजकल आम होता जा रहा है.

etv bharat
आशा पारेख ने कभी नहीं की शादी

मुंबईःलेजेंडरी एक्ट्रेस आशा पारेख को इस साल दादा साहब फाल्के पुरस्कार (Dadasaheb Phalke Award 2022) से नवाजा जाएगा. ऐसे में आइए जानते हैं कि एक्ट्रेस ताउम्र सिंगल क्यों रह गईं. उन्होंने अपने जिंदगी के प्राइवेट बातों का खुलासा करते हुए एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने आखिर क्यों अकेले रहना चुना.

मीडिया हाउस के साथ हुए एक इंटरव्यू में अभिनेत्री ने कहा, 'मैं जानती हूं मैं मानती हूं कि मैं द हिट गर्ल में मैं नसीर हुसैन के साथ प्यार में थी, लेकिन मैं जितना उन्हें प्यार करती थी, मैं उनके परिवार को तोड़ नहीं सकती थी और नहीं उनके बच्चों को सदमा देने के बारे में. वह खुद को खुश करने से बहुत दूर और आसान था.'

अभिनेत्री ने आगे कहा, 'कोई गलती न करना, ऐसा नहीं है कि मैं शादी नहीं करना चाहती थी. यहां तक कि मेरी मां इस मामले में बहुत उत्सुक थीं और उन्होंने एडवांस में मेरा दहेज भी जुटा लिया था. मैं कई लड़कों से मिली भी लेकिन आखिरी रिजल्ट वही होता था- वे मेरे लिए सही आदमी नहीं होते थे. समय के साथ, मेरी मां ने भी मुझे दुल्हन के रूप में देखने का ख्वाब छोड़ दिया क्योंकि उन्होंने जिनसे भी मेरा भविष्य दिखवाया उन्होंने बताया कि मेरी शादी कामयाब नहीं होगी. मैं इसमें यकीन नहीं करती थी, लेकिन इसने मुझे थोड़ा सुकून दे दिया.'

अभिनेत्री ने कहा, 'आज, लोग प्यार में पड़ते हैं और एक सामान्य बातचीत के बाद बिना बहुत कुछ के उससे बाहर आ जाते हैं क्योंकि उनमें सहनशीलता नहीं है. शादी ही सबकुछ नहीं होता, आपको अपने पार्टनर को हर समय अहसास दिलाना पड़ता है, और इसीलिए दो लोग साथ रहते हैं. मुझे लगता है कि आज के नौजवान बहुत जल्दी ऊब जाते हैं और बहुत छोटी-छोटी बातों पर क्विट कर देते हैं, जो कि नहीं होना चाहिए था.'

अभिनेत्री ने अपनी बात खत्म करते हुए कहा, 'लोग अपने शुरूआती प्यार के रोमांच को रिलेशनशिप के लिए सबकुछ झेलने वाला समझ लेते हैं लेकिन जब उन्हें पता चलता है कि उनका पार्टनर पर्फेक्ट नहीं है तो उतनी ही जल्दी उनसे दूर हो जाते हैं. आजकल बहुविवाह काफी कॉमन होता जा रहा है और मेरे जैसी के लिए जो मानती है कि प्यार ही सबकुछ है, थोड़ा शॉकिंग है. शायद हम सिर्फ स्पीशीज के तौर पर साथ हैं या शायद हम प्यार करना भूल गए हैं.'

यह भी पढ़ें- जन्मदिन से पहले आशा पारेख को तोहफा, दादा साहब फाल्के पुरस्कार से होंगी सम्मानित

Last Updated : Sep 27, 2022, 2:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details