दिल्ली

delhi

HBD Ranbir Kapoor: 'हैप्पी बर्थडे माय बेबी' आलिया ने स्टार हसबैंड रणबीर के बर्थडे पर लुटाया प्यार, खोला एक्टर का ये बड़ा राज

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 28, 2023, 10:59 AM IST

Updated : Sep 28, 2023, 12:13 PM IST

HBD Ranbir Kapoor: रणबीर कपूर आज 28 सितंबर को 41 साल के हो गए हैं. इस मौके पर एक्टर की स्टार वाइफ आलिया भट्ट ने उन्हें रोमांटिक अंदाज में बर्थडे विश किया है. साथ ही एक्टर के एक बहुत बड़े राज से पर्दा भी हटाया है.

HBD Ranbir Kapoor
आलिया भट्ट

हैदराबाद : रणबीर कपूर के लिए आज का दिन बेहद खास है. आज 28 सितंबर को रणबीर कपूर अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर पहले तो एक्टर की स्टार मां नीतू कपूर और बहन ने उन्हें जन्मदिन विश किया. इसके बाद उन्हें उनकी स्टार वाइफ आलिया भट्ट ने उनके बर्थडे पर स्वीट पोस्ट शेयर किया है. साथ ही आलिया ने अपने स्टार हसबैंड रणबीर कपूर संग अपनी अनदेखी तस्वीरों को शेयर करने के साथ-साथ उनका सीक्रेट इंस्टाग्राम अकाउंट से भी पर्दा हटा दिया है. आलिया के इस पोस्ट पर उनके लाखों फैंस ने लाइक का बटन दबाया है और एक्टर को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं.

हैप्पी बर्थडे माय बेबी- आलिया भट्ट

आलिया ने 28 सितंबर की सुबह-सुबह अपने पति को सोशल मीडिया पर आकर विश किया है. आलिया ने रणबीर संग अपनी खूबसूरत और रोमांटिक तस्वीरें शेयर कर उन्हें विश करते हुए लिखा है, मेरा प्यार, माय बेस्ट फ्रैंड, माय हैप्पीएस्ट प्लेस, हैप्पी बर्थडे बेबी, आपने लाइफ को जादूई बना दिया है'.

फैंस और सेलेब्स कर रहे विश

आलिया के पति के नाम इस बर्थडे पोस्ट को एक घंटे के अंदर 10 लाख से ज्यादा फैंस ने लाइक कर एक्टर को बर्थडे विश किया है. वहीं, रणबीर कपूर को जन्मदिन की मुबारकबाद देने में कई सेलेब्स भी शामिल हैं, जिसमें गौहर खान, बिपाशा बसु, निशा अग्रवाल, जोय अख्तर, मनीष मल्होत्रा, सोफी चौधरी और दीया मिर्जा समेत कई सेलेब्स हैं.

रणबीर कपूर का खुला बड़ा सीक्रेट

बता दें, आलिया भट्ट के पोस्ट से खुलासा हुआ है कि रणबीर एक सीक्रेट इंस्टा अकाउंट चला रहे हैं. खैर, इस बारे में अब भविष्य में ही पता चलेगा. बता दें, आज 28 सितंबर को रणबीर के बर्थडे के मौके पर उनकी अपकमिंग फिल्म एनिमल का टीजर जारी हुआ है.

नीचें लिंक पर क्लिक कर देखें एनिमल क्रिमिनल ट्रेलर....

ये भी पढे़ं : Animal Teaser : रणबीर कपूर ने बर्थडे पर दिया फैंस को धांसू तोहफा, रिलीज किया 'एनिमल' का 'क्रिमिनल' टीजर

ये भी पढे़ं : HBD Ranbir Kapoor: रणबीर कपूर को बर्थडे पर फैमिली से मिला प्यार, मां-बहन से लेकर फैंस ने दी एक्टर को जन्मदिन की बधाई

Last Updated : Sep 28, 2023, 12:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details