दिल्ली

delhi

ऐश्वर्या राय बच्चन ने लाडली बेटी आराध्या को किया जन्मदिन विश, बोलीं- मेरा प्यार..मेरी जिंदगी

By

Published : Nov 16, 2022, 9:54 AM IST

Updated : Nov 16, 2022, 10:00 AM IST

बॉलीवुड की सफल अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ने लाडली बेटी आराध्या बच्चन को जन्मदिन के मौके पर ढेर सारे प्यार के साथ उन्हें आशीर्वाद देते हुए जन्मदिन विश किया है. ऐश्वर्या ने बेटी अराध्या संग एक खूबसूरत तस्वीर भी साझा की है. इस तस्वीर के साथ ऐश ने प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है.

ऐश्वर्या राय बच्चन
ऐश्वर्या राय बच्चन

हैदराबाद :सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की इकलौती पोती आराध्या बच्चन 16 नवंबर को अपना 11वां जन्मदिन मना रही हैं. इस खास मौके पर बच्चन परिवार में खुशी का माहौल है. इस खास अवसर पर अराध्या बच्चन की मां और बॉलीवुड की सफल अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ने लाडली बेटी को जन्मदिन के मौके पर ढेर सारे प्यार के साथ उन्हें आशीर्वाद देते हुए जन्मदिन विश किया है. ऐश्वर्या ने बेटी अराध्या संग एक खूबसूरत तस्वीर भी साझा की है. इस तस्वीर के साथ ऐश ने प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है.

बेटी को विश कर बोलीं ऐश- मेरी जिदंगी

ऐश्वर्या राय ने बेटी आराध्या को उनके 11वें जन्मदिन पर विश करते हुए अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है, 'मेरा प्यार...मेरी जिंदगी..मैं तुम्हें प्यार करती हूं...मेरी अराध्या'. ऐश्वर्या के इस पोस्ट पर उनके फैंस और सेलेब्स भी अराध्या को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. ऐश के इस पोस्ट को अब तक 4 लाख 75 हजार फैंस ने लाइक कर लिया है.

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शादी

बता दें, ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन ने कई फिल्मों में साथ किया. इसमें 'ढाई अक्षर प्रेम के', 'कुछ ना कहो', 'उमराव जान', 'बंटी और बबली', 'धूम 2', 'गुरू', 'रावण' और 'सरकार राज' शामिल हैं. इस दौरान कपल के बीच नजदीकी बढ़ी और फिर साल 2007 में कपल ने धूमधाम से शादी रचा ली.

घर आई एक नन्हीं परी

ऐश-अभिषेक की शादी के चार साल बाद बच्चन परिवार में आराध्या ने एक नन्हीं परी के रूप में जन्म लिया. ऐश-अभिषेक लाडली आराध्या बच्चन को लाइमलाइट में रखते हैं. कई बॉलीवुड पार्टी और फंक्शन में आराध्या को पेरेंट्स संग स्पॉट किया गया है. वहीं, आराध्या भी कुछ कम नहीं हैं. वह सोशल मीडिया पर मां ऐश संग अपने स्कूल और कविताओं के वीडियो शेयर करती रहती हैं.

ये भी पढे़ं : सारा अली खान को डेट कर रहें शुभमन गिल? क्रिकेटर ने यहां उगल दिया सारा का सारा सच

Last Updated : Nov 16, 2022, 10:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details