मुंबई:हाल ही में एक्ट्रेस अनन्या पांडे की फिल्म खो गए हम कहां की स्क्रीनिंग हुई जिसमें उनके रुमर्ड बॉयफ्रेंड आदित्य रॉय कपूर भी शामिल हुए. जिसके बाद उन्होंने फिल्म की दिल खोलकर तारीफ की, और कहा कि यह फिल्म सबको जरूर देखनी चाहिए. यह फिल्म 26 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. आदित्य रॉय कपूर को अनन्या पांडे की फिल्म 'खो गए हम कहां' बहुत पसंद आई. 26 दिसंबर को रिलीज होने वाली इस फिल्म में आदर्श गौरव और सिद्धांत चतुवेर्दी भी हैं.
हाल ही में आदित्य ने फिल्म के बारे में कहा, 'मुझे फिल्म बहुत पसंद आई, पसंद आई, बहुत पसंद आई. मैं इसे सबको देखने के लिए कहूंगा. सभी ने अपना कैरेक्टर बखूबी प्ले किया है. मेरी तरफ से फिल्म को बहुत सारा प्यार'. अनन्या पांडे के एक्स रुमर्ड बॉयफ्रेंड ईशान खट्टर ने भी इस बारे में अपनी राय शेयर की है. उन्होंने कहा, 'सचमुच फिल्म बहुत ही अच्छी है फिल्म में काम करने वाले सभी कलाकारों को बधाई'.