दिल्ली

delhi

RRR देख इस हॉलीवुड डायरेक्टर के उड़े होश, बोला- राम चरण-जूनियर NTR संग काम करना है

By

Published : May 17, 2023, 2:13 PM IST

Updated : May 17, 2023, 2:19 PM IST

फिल्म The Little Mermaid के डायरेक्टर रॉब मार्शल ने हाल ही में फिल्म 'आरआरआर' देखी है. वो इस फिल्म को देख इतने प्रभावित हुए हैं कि उन्होंने राम चरण और जूनियर एनटीआर संग काम करने की इच्छा जताई है.

Etv Bharat
हॉलीवुड डायरेक्टर

हैदराबाद : देश और दुनिया में तलहका मचाने वाली ऑस्कर विनिंग फिल्म 'आरआरआर' का इसकी रिलीज के एक साल भी डंका बज रहा है. साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज डायरेक्टर एस.एस. राजामौली निर्देशित और साउथ के सुपरस्टार्स राम चरण और जूनियर एनटीआर की इन तिकड़ी ने फैंस पर शानदार जादू किया है. 'आरआआर' की तारीफ तो हॉलीवुड फिल्ममेकर्स की भी कर चुके हैं. दुनियाभर में एक हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस करने वाली फिल्म 'आरआरआर' को लेकर अब एक और गुडन्यूज आ रही है. अब इस फिल्म को हॉलीवुड डायरेक्टर रॉब मार्शल ने देखा और वह राम चरण और जूनियर एनटीआर के काम के कायल हो गए. अब उन्होंने इन दिनों सुपरस्टार्स काम करने की इच्छा जताई है.

आगामी 26 मई को रिलीज हो रही फिल्म द लिटिल मरमेड के डायरेक्टर रॉब मार्शल इन दिनों फिल्म को लेकर इंटरव्यू में दे रहे हैं. ऐसे में जब उनसे इंडियन सिनेमा पर बात की गई और उनसे पूछा गया कि वह किन इंडियन एक्टर्स संग काम करना चाहते हैं तो इस पर उन्होंने आरआरआर स्टार राम चरण और जूनियर एनटीआर का नाम लिया. वहीं, उन्होंने नाटू-नाटू सॉन्ग दोनों स्टार के डांस स्किल की जमकर तारीफ की.

रॉब मार्शल ने दोनों ही इन साउथ स्टार को फिजिकली भी फिट बताया और कहा यह दोनों फंटेस्टिक हैं. रॉब मार्शल के ऐसा कहने से कहा जा सकता है कि बॉलीवुड नहीं बल्कि साउथ सिनेमा ने इंडियन सिनेमा का इंटरनेशनल लेवल पर नाम ऊंचा कर दिया है. वहीं, राजामौली के साथ कई विदेशी डायरेक्टर काम करने के लिए तैयार बैठे हैं.

ये भी पढे़ं : S S Rajamouli : पाकिस्तान ने अड़ाई राजामौली के इस बड़े प्रोजेक्ट में टांग, ऐसे बाहर आया RRR डायरेक्टर का दर्द

Last Updated : May 17, 2023, 2:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details