दिल्ली

delhi

चाकू मार बुजुर्ग को किया घायल, इलाज के दौरान मौत, नाबालिग आरोपी हिरासत में

By

Published : May 6, 2021, 12:31 AM IST

तिमारपुर पुलिस ने बुजुर्ग को चाकू मारने के आरोप एक नाबालिग को हिरासत में लिया है. वहीं हमले में घायल हुए बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गयी है.

minor murder accused in timarpur police custody
तिमारपुर पुलिस हिरासत

नई दिल्लीः तिमारपुर पुलिस ने बुजुर्ग को चाकू मारने के आरोप एक नाबालिग को हिरासत में लिया है. वहीं हमले में घायल हुए बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गयी है. दरअसल पुलिस को तिमारपुर के बालक राम बस स्टैंड के पास एक बुजुर्ग की घायल अवस्था पड़े होने की सूचना मिली.

यह भी पढ़ेंः-ऑटो लिफ्टिंग मामले में 1 आरोपी को पुलिस ने पकड़ा, बाइक बरामद

पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायल को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान कन्हैया लाल के रूप में हुई है, जो तिमारपुर के झुग्गी में अकेला ही रहता था. जिसके बाद पुलिस ने सूत्रों से मिली सूचना और टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर आरोपी नाबालिग को हिरासत में लिया.

यह भी पढ़ेंः-ऑक्सीजन की जगह बेच रहे थे कॉर्बनडाइऑक्साइड से भरे सिलेंडर, जांच के आदेश जारी

आपोपी के पास से वारदात में इस्तेमाल की गई चाकू भी बरामद की गई है. पुलिस इस मामले में आगे की जांच में जुट गई है. अब तक कि पूछताछ में पुलिस को आपसी रंजिश में मृतक पर हमला करने की बात पता चली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details