पलवल: होडल में नेशनल हाइवे 19 पर हरियाणा-यूपी करमन बॉर्डर के पास एक अज्ञात गाड़ी ने पीछे से एक बाइक में टक्कर मार दी. जिसमें बाइक पर सवार 3 लोगों में से बाप-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए पलवल के नागरिक अस्पताल में भेज जांच शुरू कर दी है.
बॉर्डर पर हुई सड़क दुर्घटना पुलिस जांच अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि सुबह उनको सूचना मिली कि हरियाणा-यूपी कर्मन बॉर्डर पर एक अज्ञात गाड़ी ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी. जिसमें बाइक पर दो भाई और एक 3 वर्षीय बच्चा बैठा हुआ था. जिसमें 3 वर्षीय बच्चे और उसके पिता की मौके पर ही मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: शाम को टहलने निकले डॉक्टर दंपति की दुर्घटना से मौत
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक शिशपाल फरीदाबाद के दौलताबाद सेक्टर 16ए से अपने भाई मुनीष कुमार और अपने 3 वर्षीय बेटे वंश के साथ बाइक पर सवार होकर यूपी के गांव फालैन अपनी ससुराल जा रहे थे. जैसे ही ये बॉर्डर के पास पहुंचे. तो तेज रफ्तार से आ रही एक गाड़ी ने पीछे से इनकी बाइक में टक्कर मार दी. जिसमें ये तीनों रोड पर गिर पड़े और 3 वर्षीय वंश और शीशपाल की मौके पर ही मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: राष्ट्रीय संग्रहालय के पास आपस में भिड़ी तीन कार, कोई हताहत नहीं
वंश मृतक शिशपाल का बेटा था. जिसको ये साथ लेकर अपनी ससुराल जा रहा था. उन्होंने बताया कि मृतक के भाई मुनीष के बयान पर अज्ञात गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए पलवल के नागरिक अस्पताल भेज दिया है और परिजनों को सूचना दे दी है.