दिल्ली

delhi

बाबा हरिदास नगरः लूट के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Apr 20, 2021, 3:41 PM IST

द्वारका जिले के डीसीपी ने जानकारी दी है कि बाबा हरिदास नगर थाने की पुलिस ने लूट के मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. इन पर राहगीर से मोबाइल लूटने का आरोप है.

accused arrested
आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्लीः बाबा हरिदास नगर थाने की पुलिस टीम ने राहगीर से मोबाइल लूट के आरोप में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक और लूटा गया मोबाइल फोन भी बरामद किया है.

मोबाइल लूट मामले में गिरफ्तारी

टेक्निकल सर्विलांस से पकड़ में आये आरोपी

पुलिस के अनुसार, बाबा हरिदास नगर थाने के एएसआई नरेश और हेड कांस्टेबल जितेंद्र की टीम ने राहगीर से लूट के मामले में टेक्निकल सर्विलांस की सहायता से 2 आरोपी को पकड़ने में सफलता पाई है. पुलिस ने वारदात स्थल पर पहुंच कर जांच शुरू की थी. वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक की डिटेल के आधार पर टेक्निकल सर्विलांस लगा, दोनों आरोपियों को पकड़ा गया.

ये भी पढ़ेंःलॉकडाउन: बोरिया-बिस्तर समेट जाने लगे प्रवासी मजदूर, केजरीवाल की अपील बेअसर

अरुण और अमित के रूप में हुई पहचान

गिरफ्तार दोनों आरोपियों की पहचान अरुण और अमित के रूप में हुई है. अरुण बीएचडी नगर का ही रहने वाला है. दूसरा आरोपी अमित मेलवान पन्ना का रहने वाला है. पुलिस ने गिरफ्त में आये दोनों आरोपियों से पूछताछ कर, आगे की जांच शुरू कर दी है. अब तक की जांच में पुलिस को अरुण पर पहले से 3 मामलों का पता चला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details