दिल्ली

delhi

नोएडा पुलिस ने सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने पर 796 लोगों को किया गिरफ्तार

By

Published : Jun 25, 2022, 10:47 AM IST

नोएडा में पुलिस ने सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने वालों के खिलाफ अभियान छेड़ा है. इसी अभियान के तहत शुक्रवार को पुलिस ने छापेमारी करते हुए 796 लोगों को गिरफ्तार किया है. ये सभी लोग सार्वजनिक जगहों पर शराब पी रहे थे.

noida-police-arrested-796-people-for-drinking-alcohol-in-public-places
noida-police-arrested-796-people-for-drinking-alcohol-in-public-places

नई दिल्ली/नोएडा :नोएडा में पुलिस ने सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने वालों के खिलाफ अभियान छेड़ा है. इसी अभियान के तहत शुक्रवार को पुलिस ने छापेमारी करते हुए 796 लोगों को गिरफ्तार किया है. ये सभी लोग सार्वजनिक जगहों पर शराब पी रहे थे.

जिले में धारा 144 लागू है. आरोप है कि धारा 144 का भी इनमें से कई लोगों ने उल्लंघन किया. इनमें से ज्यादातर लोग सड़क किनारे व पार्कों में शराब पीते पकड़े गए हैं.

नोएडा पुलिस ने सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने पर 796 लोगों को किया गिरफ्तार


इस अभियान के तहत जिले के तमाम इलाकों में कई थानों की पुलिस ने 113 जगहों पर छापेमारी की. इस दौरान 2000 से ज्यादा लोगों की ब्रीद जांच की गई. जिसमें से तीस फीसदी से ज्यादा लोग शराब के नशे में पाए गए.

नोएडा पुलिस ने सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने पर 796 लोगों को किया गिरफ्तार

नशे की हालत में पाए जाने के बाद पुलिस ने इन सभी को गिरफ्तार कर लिया. देर रात तक नोएडा पुलिस की इस जांच और छापामार कार्रवाई से तमाम इलाकों में हड़कंप मचा रहा.

नोएडा पुलिस ने सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने पर 796 लोगों को किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details