दिल्ली

delhi

श्मशान घाट हादसे के एक साल पूरा होने पर पीड़ित महिलाएं निकालेंगी कैंडल मार्च

By

Published : Jan 1, 2022, 2:31 PM IST

मुरादनगर श्मशान घाट हादसे (Muradnagar cremation ground accident) को गुजरे एक साल हो गए. पीड़ित महिलाएं इस हादसे के एक साल पूरा होने पर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए हवन का आयोजन करेंगी और घटनास्थल तक कैंडल मार्च निकालेंगी.

कैंडल मार्च का बैनर
कैंडल मार्च का बैनर

नई दिल्ली/गाजियाबाद: पूरे देश को हिला कर रख देने वाले मुरादनगर के उखलारसी श्मशान घाट हादसे को तीन जनवरी को पूरा एक साल होने जा रहा है. मुरादनगर नगर पालिका परिषद के भ्रष्ट अधिकारियों के कारण 25 लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी और करीब इतने ही लोग घायल हुए थे.

इस हादसे के करीब एक साल हो जाने के बावजूद मुरादनगर श्मशान घाट हादसे की पीड़ित महिलाएं 29 नवंबर से सरकारी नौकरी की मांग (government job demand) सहित अन्य मांगों को लेकर धरना और भूख हड़ताल पर बैठी हुई हैं. वहीं, दूसरी और अब उन्होंने इस हादसे की बरसी पर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए हवन और कैंडल मार्च निकालने का फैसला लिया है.

घरने पर बैठीं पीड़ित महिलाएं

इसे भी पढ़ें:श्मशान घाट हादसा: बीजेपी की जन विश्वास यात्रा में न्याय मांगने पहुंची पीड़ित महिलाएं


श्मशान घाट हादसे में अपने पति को गंवाने वाली पीड़िता मंजू ने बताया कि वह 29 नवंबर से नगर पालिका परिषद में धरने पर बैठी हुई हैं. वहीं, दूसरी ओर तीन जनवरी को सुबह वह नगर पालिका में ही हवन का आयोजन कराकर मृतकों की आत्मा की शांति की प्रार्थना करेंगी. शाम के समय श्मशान घाट हादसे की सभी पीड़ित महिलाएं इकठ्ठा होकर मुरादनगर नगर पालिका परिषद से उखलारसी श्मशान घाट तक कैंडल मार्च निकालेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details