दिल्ली

delhi

राकेश टिकैत बोले- अब किसानों की मृत्यु के बाद गाजीपुर बॉर्डर पर ही होगा अंतिम संस्कार

By

Published : Dec 2, 2021, 12:46 PM IST

Updated : Dec 2, 2021, 5:05 PM IST

किसान नेता राकेश टिकैत (Farmer Leader Rakesh Tikait) ने किसानों की मृत्यु पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि सरकार के पास किसानों की मौत (death of farmers) के सही आंकड़े नहीं है. सरकार झूठ बोल रही है. अब किसी भी किसान की मृत्यु होगी तो उनका अंतिम संस्कार गाजीपुर बॉर्डर पर किया जाएगा.

ghazipur border
गाजीपुर बॉर्डर पर सर्दियों की तैयारी

नई दिल्ली/गाजियाबाद :किसान आंदोलन (Farmer movement) के दौरान राकेश टिकैत ( (Farmer Leader Rakesh Tikait) ने नया नारा दिया है.'एमएसपी अभी नहीं तो कभी नहीं यही'. यह नारा गाजीपुर बॉर्डर (Ghazipur Border) पर राकेश टिकैत और तमाम किसान नेता लगा रहे हैं. उनका कहना है कि जब तक एमएसपी पर गारंटी (Guarantee on MSP) के रूप में कानून नहीं मिलेगा तब तक आंदोलन चलता रहेगा. उन्होंने कहा कि चार तारीख की संयुक्त किसान मोर्चा की मीटिंग (Samyukt Kisan Morcha Meeting) को लेकर गाजीपुर बॉर्डर पर भी तैयारी चल रही है.

राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार के पास किसानों की मौत के सही आंकड़े नहीं है. सरकार झूठ बोल रही है. हमने इसके लिए नई रणनीति तैयार की है. अब किसी भी किसान की मृत्यु (Death of Farmers) होगी तो उनका अंतिम संस्कार गाजीपुर बॉर्डर (Ghazipur Border) पर किया जाएगा. इसके लिए जगह चिन्हित कर ली गई है.

किसान नेता राकेश टिकैत

ये भी पढ़ें :राकेश टिकैत ने दिए आंदोलन खत्म होने के संकेत, सुनिए क्या बोले !

राकेश टिकैत ने कहा कि गाजीपुर बॉर्डर (Farmers on Ghazipur Border) पर किसान सर्दी की तैयारी में जुट गए हैं. बकायदा टेंट और कंबल मंगवाए जा रहे हैं. इससे आंदोलन को नई धार दी जा सके. चार दिसंबर को बनी रणनीति के बाद आंदोलन की गति निर्धारित होगी.

Last Updated :Dec 2, 2021, 5:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details