नई दिल्ली:राजघाट के समीप बने गांधी संग्रहालय में एक चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी ने खुदकुशी कर ली. मृतक की पहचान राजू के रूप में की गई है. पुलिस को खुदकुशी के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल सका है. आइपी स्टेट पुलिस मामले की जांच कर रही है.
गांधी संग्रहालय में मजदूर ने की खुदकुशी, कारणों की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस के अनुसार प्राथमिक जांच में पता चला है कि राजू शराब पीने का आदी था. नशे में अकसर वह परिवार के सदस्यों से झगड़ा भी करता था. पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.
पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया शव
पुलिस के अनुसार राजू गांधी संग्रहालय में बने सर्वेंट क्वार्टर में रहता था. वह शराब पीने का आदी था. रविवार देर शाम उसने अपने कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. घटना का पता चलते ही परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने फंदे से उतारकर उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है.
शराब पीने का था आदी
पुलिस के अनुसार प्राथमिक जांच में पता चला है कि राजू शराब पीने का आदी था. नशे में अकसर वह परिवार के सदस्यों से झगड़ा भी करता था. पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस परिवार के सदस्यों से बातचीत कर खुदकुशी के कारणों के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है.