दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

तुरा मंडी चौक में सड़क धंसने के बाद दुकानदारों में आक्रोश, जताया विरोध

नजफगढ़ में तुरा मंडी के मुख्य चौक के बाजार में अचानक सड़क धंस जाने से एक कार अचानक गड्ढे में गिर गई. इसके बाद स्थानीय दुकानदारों ने विरोध जताकर संबंधित विभाग से इस समस्या पर संज्ञान लेकर जल्द समाधान करने की मांग की है. हालांकि हादसे के तुरंत बाद आसपास मौजूद लोगों ने ड्राइवर को सुरक्षित बाहर निकाला, जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया.

road damaged in tura mandi  tura mandi road damaged  tura mandi chowk in central delhi  kejriwal government delhi  तुरा मंडी में सड़क धंसी  तुरा मंडी गड्ढे में कार
तुरा मंडी चौक में सड़क धंसी

By

Published : Feb 27, 2021, 9:51 PM IST

नई दिल्ली :नजफगढ़ की तुरा मंडी चौक पर बीच बाजार में कल शाम अचानक सड़क में धंसने के बाद स्थानीय दुकानदारों में आक्रोश है. दुकानदारों का कहना है कि संबंधित विभाग इस समस्या पर संज्ञान लेते हुए इसका जल्द समाधान करें.

तुरा मंडी चौक में सड़क धंसी

ये भी पढ़ें :सड़क पर गड्ढा, गड्ढे में कार...कुछ ऐसा है राजधानी दिल्ली का हाल

नजफगढ़ व्यापार मंडल के अध्यक्ष हरेंद्र सिंघल कहते हैं कि जिस समय से नजफगढ़ मेट्रो का निर्माण कार्य चल रहा था उस समय गड्ढों में ढंग से मिट्टी की भराई नहीं हुई, जिसके कारण हर दूसरे दिन जगह-जगह सड़क धंस जाती है. हालांकि कल हुए हादसे में गड्ढे में फंसी कार में सवार लोगों की जान बाल-बाल बच गई और बड़ा हादसा होने से टल गया.

कल शाम सड़क धंसने के बाद गड्ढे में गिर गई थी कार

गौरतलब है कि कल शाम ककरोला नाला की तरफ से आ रही कार तुरा मंडी के चौक पर अचानक सड़क में धंस गई, जिसके बाद कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि हादसे के तुरंत बाद आसपास मौजूद लोगों ने ड्राइवर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया.

ये भी पढ़ें :नजफगढ़: चोरी की मोटरसाइकिल के साथ ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details