दिल्ली

delhi

CAIT ने इस शादी सीजन में 4.7 लाख करोड़ रुपये के कारोबार का लगाया अनुमान

By PTI

Published : Nov 21, 2023, 5:34 PM IST

इस साल शादी के सीजन में 4.74 लाख करोड़ रुपये खर्च होने की उम्मीद है व्यापारियों के संगठन CAIT जताई है. CAIT ने अपने एक रिपोर्ट में ये भी कहा है कि इस बार पिछले साल की तुलना में 1 लाख करोड़ रुपये ज्यादा खर्च होने की संभावना है. (4 lakh crore expected to be spent in wedding season, CAIT report , Traders Association CAIT, CAIT General Secretary Praveen Khandelwal)

शादी सीजन में 4 लाख करोड़ खर्च होने की उम्मीद
शादी सीजन में 4 लाख करोड़ खर्च होने की उम्मीद

नई दिल्ली: व्यापारियों के संगठन CAIT ने मंगलवार को कहा कि उसे 23 नवंबर से 15 दिसंबर तक आगामी शादी के सीजन में 4.74 लाख करोड़ रुपये खर्च होने की उम्मीद है, जिसमें लगभग 38 लाख शादियां होने की संभावना है. कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने कहा कि इस सीजन में उपभोक्ताओं द्वारा शादी की खरीदारी और विभिन्न सेवाओं की खरीद से संबंधित खर्च पिछले साल की तुलना में लगभग 1 लाख करोड़ रुपये अधिक है.

यह अनुमान विभिन्न राज्यों के 30 शहरों में व्यापार निकायों और वस्तुओं और सेवाओं के हितधारकों से मिले इनपुट पर आधारित हैं. सीएआईटी के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने एक संवाददाता सम्मेलन के मौके पर पीटीआई-भाषा को बताया कि इस अवधि (23 नवंबर-15 दिसंबर) के दौरान, अनुमान है कि लगभग 38 लाख शादियां आयोजित की जाएंगी, जिन पर कुल 4.7 लाख करोड़ रुपये खर्च होंगे.

सीएआईटी के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने आगे कहा कि पिछले साल, लगभग 32 लाख शादियां हुईं और कुल खर्च 3.75 लाख करोड़ रुपये था. इसलिए, इस साल (खर्च में) लगभग 1 लाख करोड़ रुपये की वृद्धि (उम्मीद) है जो कि एक अच्छा संकेत है भारतीय अर्थव्यवस्था और खुदरा व्यापार के लिए .CAIT ने कहा कि सीजन के दौरान शादी की तारीखें 23, 24, 27, 28, 29 नवंबर और 3, 4, 7, 8, 9 और 15 दिसंबर हैं. खंडेलवाल ने कहा कि अकेले दिल्ली में इस सीजन में 4 लाख से ज्यादा शादियां होने की उम्मीद है, जिससे करीब 1.25 लाख करोड़ रुपये का कारोबार हो सकता है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details