दिल्ली

delhi

ऑटोमोबाइल बाजार में दिखा इन गाड़ियों का जलवा, चेक करें लिस्ट

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 13, 2023, 12:07 PM IST

Updated : Dec 25, 2023, 3:09 PM IST

Top car selling in India- कार की चाह हर किसी को रहती है. ऐसे में लोग कार खरीदते है, जितनी कार की सेल होगी, ऑटोमोबाइल कंपनियों को उतना ही फायदा होगा. आइये जानते है नवंबर महीने में सबसे ज्यादा कौन सी कार बिकी. पढ़ें पूरी खबर...

Top car selling in India
कार

नई दिल्ली:भारत के ऑटोमोबाइल बाजार में कॉम्पैक्ट हैचबैक से लेकर मजबूत एसयूवी और परिवार के अनुकूल सेडान तक वाहनों की एक अलग-अलग रेंज है. हालांकि, कुछ ही गाड़ियां बाकियों से लगातार आगे निकल रही हैं और भारत में सबसे अधिक बिकने वाली कारों के रूप में अपना स्थान सुरक्षित कर रही हैं. भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग में कॉम्पिटिशन भयंकर है, और 2022 में, भारत अपने कार उद्योग के मूल्यांकन के आधार पर दुनिया में चौथा सबसे बड़ा स्थान पर है.

वहीं, 2023 तक सेल के मामले में भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल बाजार है. ऐसे में कॉम्पिटीटर ऑटोमोबाइल बाजार में, कौन सी कारें भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों के रूप में स्थान बनाए रखने के लिए काफी अच्छी हैं? आइये इस खबर के माध्यम से जानने की कोशिश करते है.

फोर्ब्स के जारी आंकड़ों के मुताबिक, नवंबर 2023 में सबसे ज्यादा बेची जाने वाली कार देखें,

  1. इस लिस्ट में सबसे ऊपर मारुति सुजुकी वैगनआर जो केवल नवंबर महीने में 16,567 यूनिट बिकी है.
    मारुति सुजुकी वैगनआर
  2. दूसरे नंबर पर मारुति सुजुकी डिजायर, जिसकी 15,965 यूनिट सेल हुई है.
    मारुति सुजुकी डिजायर
  3. तीसरे पर मारुति सुजुकी स्विफ्ट जो 15,311 यूनिट बिकी है.
    मारुति सुजुकी स्विफ्ट
  4. चौथे पर टाटा नेक्सन है जो नवंबर 14,916 यूनिट सेल हुई.
    टाटा नेक्सन
  5. पांचवे पर टाटा पंच, जिसकी 14,383 यूनिट बिकी है.
    टाटा पंच
  6. छठे पर मारुति सुजुकी ब्रेजा है जो नवंबर महीने में 13,393 यूनिट बिकी है.
    मारुति सुजुकी ब्रेजा
  7. सातवें पर मारुति सुजुकी बलेनो है, जो 12,961 यूनिट सेल हुई.
    मारुति सुजुकी बलेनो
  8. आठवें पर मारुति सुजुकी अर्टिगा जिसकी 12,857 यूनिट बिकी.
    मारुति सुजुकी अर्टिगा
  9. नौवें स्थान पर महिंद्रा स्कॉर्पियो एन + क्लासिक है, जिसकी 12,185 यूनिट सेल हुई है.
    महिंद्रा स्कॉर्पियो एन
  10. वहीं, दसवें पर हुंडई क्रेटा है, जिसकी 11,814 यूनिट बिकी है.
    हुंडई क्रेटा

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Dec 25, 2023, 3:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details