दिल्ली

delhi

TCS के बायबैक प्लान की डेट तय, ₹17 हजार करोड़ के खरीदेगी शेयर

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 16, 2023, 9:46 AM IST

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने पिछले महीने शेयर को बायबैक करने का ऐलान किया था. अब इसकी डेट आ चुकी है. कंपनी 25 नवंबर को बायबैक प्लान के तहत 17 हजार करोड़ रुपये के शेयर लोगों से खरीदे जाएंगे. पढ़ें पूरी खबर...(TCS Buyback, IT Company, Stock Exchange, Share Buyback, TCS Share Buyback)

TCS Share
टीसीएस बायबैक की डेट 25 नवंबर तय

मुंबई:देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने अपने शेयर को बायबैक करने का फैसला किया था. अब इसके बायबैक करने की डेट का ऐलान हो चुका है. बता दें कि टीसीएस ने शेयर बायबैक प्लान के लिए 25 नवंबर की डेट तय की गई है. टीसीएस ने स्टॉक एक्सचेंज को जानकारी दी है कि बायबैक प्लान के तहत कंपनी 17 हजार करोड़ रुपये के शेयर लोगों से खरीदे जाएंगे.

टीसीएस बायबैक की डेट 25 नवंबर तय

कंपनी ने एक इक्विटी शेयर की कीमत 4150 रुपये तय की है. बुधवार को कंपनी का शेयर बीएसई सेंसेक्स पर 3399 रुपये पर बंद हुआ था. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का मार्केट कैपिटलाइजेशन 13 लाख करोड़ रुपये से भी ज्यादा का है. कंपनी में 6 लाख से अधिक लोग काम करते है. पिछले 6 साल के अंदर कंपनी 5 बार बायबैक प्लान लेकर आई है. इससे पहले जनवरी 2022 में कंपनी ने 18 हजार करोड़ रुपये के शेयर बायबैक किए थे. इस साल कंपनी के शेयरों का प्राइस लगभग 11 फीसदी बढ़ चुका है.

क्या है बायबैक?
कोई भी कंपनी अपना शेयर बाजार से वापस खरीदती है तो उसे बायबैक बोला जाता है. इस बायबैक के जरिए कंपनी अपना मार्केट वैल्यू बढ़ना चाहती है. इससे पहले टीसीएस ने पिछले महीने बायबैक करने का ऐलान किया था. कंपनी ने कहा था कि बायबैक के जरिए 4 करोड़ इक्विटी शेयर बायबैक करेगी. बायबैक के वजह से मार्केट में मौजूद कंपनी के शेयरों की संख्या कम हो जाती है और स्टॉक का मूल्य बढ़ जाता है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details