दिल्ली

delhi

Share Market Update : रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा बैठक के नतीजों से पहले शेयर बाजार मजबूत खुले

By

Published : Jun 8, 2023, 10:56 AM IST

शेयर बाजार आरबीआई की मौद्रिक समीक्षा बैठक के नतीजों पर काफी दर तक टिका है. इसके नतीजे आने से पहले Share Market मजबूती के साथ खुले. वहीं, नीतिगत फैसले से पहले रुपये में सात पैसे की मामूली गिरावट देखी गई.

Share Market Update
शेयर मार्केट

मुंबई:भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा बैठक के नतीजों से पहले गुरुवार को स्थानीय शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 85.64 अंक की बढ़त के साथ 63,228.60 अंक पर पहुंच गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 25.55 अंक के लाभ से 18,751.95 अंक पर था.

लाभ और घाटे वाले शेयर
सेंसेक्स की कंपनियों में एनटीपीसी, पावर ग्रिड, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, एशियन पेंट्स, एलएंडटी, इंडसइंड बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर लाभ में थे. वहीं कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, एचसीएल टेक, विप्रो, टेक महिंद्रा और टीसीएस के शेयर नुकसान में थे. अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग और जापान का निक्की नुकसान में थे.

आरबीआई के नीतिगत फैसले से पहले रुपया गिरा
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति की घोषणा से पहले गुरुवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया सात पैसे गिरकर 82.59 प्रति डॉलर के स्तर पर आ गया. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया पिछले बंद भाव के मुकाबले सात पैसे की गिरावट के साथ 82.59 पर खुला. रुपया बुधवार को डॉलर के मुकाबले 82.52 पर बंद हुआ था.

एफआईआई का निवेश
विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि रुपया एक सीमित दायरे में कारोबार कर रहा था और बाजार को RBI की मौद्रिक नीति का इंतजार था. इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.09 प्रतिशत गिरकर 104 पर था. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.26 फीसदी गिरकर 76.75 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (FPI) ने बुधवार को शुद्ध रूप से 1,382.57 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

(पीटीआई- भाषा)

ये भी पढे़ं-

ABOUT THE AUTHOR

...view details