दिल्ली

delhi

एसबीआई ने अनुमान से अधिक कमाया मुनाफा, नेट प्रॉफिट Q2 में 9.13 फीसदी बढ़कर ₹14,330 करोड़

By PTI

Published : Nov 4, 2023, 4:04 PM IST

India's largest commercial bank, State Bank of India (SBI) ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का इंटीग्रेटेड नेट प्रॉफिट जारी किया है. एसबीआई का 9.13 फीसदी बढ़ोतरी के साथ 16,099.58 करोड़ रुपये हो गया है. पढ़ें पूरी खबर...(country's largest lender SBI, Market Wrap, State Bank Of India, Q2 profit of SBI, SBI Q2 Results, ,SBI results 2023)

Q2 profit of SBI
एसबीआई का Q2 मुनाफा

मुंबई: भारत की सबसे बड़ी सार्वजनिक बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने अपना दूसरी तिमाही का इंटीग्रेटेड नेट प्रॉफिट जारी किया है. सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का इंटीग्रेटेड नेट प्रॉफिट 9.13 फीसदी वृद्धि के साथ 16,099.58 करोड़ रुपये हो गया है. भारतीय स्टेट बैंक ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी है. बैंक ने पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 14,752 करोड़ रुपये का इंटीग्रेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया था. बैंक ने बताया कि एकल आधार पर उसका नेट प्रॉफिटअंडर रिव्यू तिमाही में 14,330.02 करोड़ रुपये रहा है जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 13,264.52 करोड़ रुपये रहा था.

एसबीआई का Q2 मुनाफा

आलोच्य तिमाही में बैंक की कुल आमदनी 1.12 लाख करोड़ रुपये रही जो सितंबर, 2022 तिमाही में 88,733 करोड़ रुपये रही थी. एसबीआई के पास कुल बाजार का पांचवां हिस्सा है और देश में इसका सबसे बड़ा नेटवर्क है. सितंबर, 2023 के अंत में बैंक का सकल एनपीए (गैर निष्पादित संपत्तियां) घटकर सकल कर्ज के मुकाबले 2.55 फीसदी हो गया, जो पिछले साल सितंबर अंत में 3.52 फीसदी और चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के अंत में 2.76 फीसदी था.

सितंबर तिमाही के लिए क्रेडिट लागत साल-दर-साल 6 आधार अंक बढ़कर 0.22 फीसदी हो गई. 30 सितंबर को एसबीआई का कैपिटल पर्याप्तता रेशियो साल दर साल 77 आधार अंक बढ़कर 14.28 फीसदी हो गया. तिमाही के लिए प्रावधान एक साल पहले की तुलना में 96 फीसदी गिरकर 115.3 करोड़ रुपये हो गया है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details