दिल्ली

delhi

Rules Change From August: अगस्त में हो रहे ये बड़े बदलाव, आप पर डालेंगे प्रभाव

By

Published : Jul 31, 2023, 12:57 PM IST

जुलाई का महीना समाप्त हो रहा है. नए महीने अगस्त के शुरू होते ही कई बदलाव नजर आएंगे. जो आम मानस के जनजीवन पर असर डालेंगे. ऐसे ही कुछ बदलावों का यहां जिक्र कर रहे हैं. जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

Rules Change From August
1 अगस्त 2023 से नियम में बदलाव

नई दिल्ली: जुलाई का महीना समाप्ति पर है. नया महीना अगस्त शुरू होते ही कई बदलाव लेकर आ रहा है. ये बदलाव दैनिक जीवन के होंगे, जो आमजन पर प्रभाव डालेंगे. बता दें, अगस्त महीने के पहले दिन से ही ये बदलाव कारगर होंगे. जानकारी के मुताबिक रसोई गैस से लेकर सीएनजी, पीएनजी के दामों में बदलाव होंगे.

1 अगस्त 2023 से नियम में बदलाव

गैस सिलेंडरों के दामों में बदलाव
देश की गैस वितरण कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को LPG Gas Cylinder के दाम तय करती हैं. हर बार की तरह इस महीने भी गैस सिलेंडरों के दाम बदलेंगे. अगस्त महीने की पहली तारीख को यह बदलाव देखने को मिलेगा. जुलाई में भी गैस कंपनियों ने गैस सिलेंडरों के दामों में संशोधन किया था. 4 जुलाई को कमर्शियल गैस सिलेंडरों के दामों में करीब 7 रुपये की वृद्धि की गई थी. वहीं, घरेलू गैस सिलेंडरों के दाम स्थिर रखे गए थे. राष्ट्रीय राजधानी में इस समय LPG Gas Cylinder के दाम 1780 रुपये हैं.

1 अगस्त 2023 से नियम में बदलाव

आज के बाद इनकम टैक्स फाइल करने पर लगेगा जुर्माना
इनकम टैक्स फाइल करने वालों के लिए आज 31 जुलाई का दिन काफी अहम है क्योंकि आज इनकम टैक्स फाइल करने की लास्ट डेट है. आज के बाद अगर कोई ITR फाइल करता है तो उसे जुर्माना देना पड़ेगा. यह जुर्माना 1000 से लेकर 10 हजार रुपये तक हो सकता है. बता दें, 5 लाख रुपये तक की आय वाले टैक्सपेयर्स को 1 हजार रुपये, 5 लाख रुपये से ज्यादा आय वालों को 5 हजार तक का फाइन भरना होगा. वहीं, यह जुर्माना 10 हजार हो जाएगा अगर इनकम टैक्स इस साल के बाद भरा जाएगा.

1 अगस्त 2023 से नियम में बदलाव

अगस्त से कम मिलेगा कैशबैक
निजी सेक्टर के एक्सिस बैंक ने अपने क्रेडिट कार्ड धारकों को अगस्त महीने से झटका दिया है. जानकारी के मुताबिक बैंक नए महीने की शुरुआत से क्रेडिट कार्ड कैशबैक और इंसेटिव प्वाइंट को कम करने जा रहा है. एक्सिस बैंक 12 अगस्त से 1.5 प्रतिशत ही कैशबैक देगा.

1 अगस्त 2023 से नियम में बदलाव

पूरे महीने 14 दिन बैंक रहेंगे बंद
भारतीय रिजर्व बैंक हर महीने बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी करता है. इस महीने की जारी की लिस्ट के मुताबिक बैंकों में 14 दिन ताले लटकेंगे. लिहाजा कोई जरूरी काम हो तो पहले ली निपटा लें. केंद्रीय बैंक अपनी वेबसाइट पर छुट्टियों की लिस्ट अपलोड करता है. वैसे अब बैंक की सारी सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध हैं. फिर भी असुविधा से बचने के लिए इन लिस्ट पर एक नजर डाल लें.

1 अगस्त 2023 से नियम में बदलाव

ये भी जानें
नए महीने में देश का सबसे बड़ा भारतीय स्टेट बैंक भी बदलाव कर रहा है. जानकारी के मुताबिक एसबीआई अमृत क्लश योजना में निवेश करने की लास्ट डेट 15 अगस्त तय की गई है. इस योजना में निवेश करने पर कस्टमर को 7.1 प्रतिशत से इंटरेस्ट दिया जाता है. वहीं, सीनियर सिटीजन्स के लिए 7.6 फीसदी ब्याज दर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details