दिल्ली

delhi

फेसबुक-इंस्टाग्राम क्रिएटर्स के लिए नया फीचर्स लॉन्च, ऐसे कर सकते कमाई

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 7, 2023, 5:53 PM IST

Updated : Nov 8, 2023, 10:20 AM IST

मेटा ने फेसबुक और इंस्टाग्राम के क्रिएटर्स के लिए नया फीचर्स लॉन्च करने का ऐलान किया है, साथ ही कई प्रोडक्ट्स पर नए अपडेट पेश किए हैं. पढ़ें खबर... (facebook, meta, instagram, facebook instagram news, feature launched)

फेसबुक और इंस्टाग्राम
Facebook-Instagram

हैदराबाद: आजकल हर कोई सोशल मीडिया के जरिए पैसे कमाने के बारे में सुना होगा. कई लोग इस प्लैटफार्म के माध्यम से पैसे कमाना भी चाहते होंगे, लेकिन प्लैटफार्म पर कमाई कैसे करते हैं, इसके बारे में काफी कम लोग ही जानते होंगे. मेटा ने लोगों की इस परेशानी का अब समाधान कर दिया है. आपको बता दें कि मेटा ने फेसबुक और इंस्टाग्राम के क्रिएटर्स के लिए एक नया फीचर्स लॉन्च करने का ऐलान किया है .

इस फीचर्स की मदद से क्रिएटर खूब पैसे कमा सकते है. फेसबुक और इंस्टाग्राम के क्रिएटर्स के लिए कंपनी ने 'डिजिटल कलेक्टेबल टूल'नाम का नया फीचर्स लॉन्च करने की घोषणा की है. इस फीचर्स के माध्यम से क्रिएटर अपने एनएफटी (Non-fungible tokens) बना सकेंगे और इंस्टाग्राम पर उन्हें सेल कर पैसे कमा सकेंगे. नए फीचर्स के जरिए क्रिएटर्स को ऑडियंस तक पहुंचने में और जमकर पैसे कमाने में काफी मदद भी मिलेगी. बता दें मेटा की तरफ से यह सारी जानकारी दी गई है.

वहीं, दूसरी तरफ क्रिएटर्स को लुभाने के लिए मेटा ने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर कई प्रोडक्ट्स पर नए अपडेट जारी किए हैं क्रिएटर्स को पैसा कमाने में मदद मिल सके. कंपनी अमेरिका, साउथ कोरिया और जापान में क्रिएटर्स के लिए इंस्टाग्राम पर नए 'इनवाइट-ओनली हॉलिडे बोनस' की टेस्टिंग कर रही है.

मेटा ने सोमवार को एक ब्लॉगपोस्ट के जरिए कहा कि हॉलिडे बोनस रील्स और फोटो के जरिए अपनी क्रिएटिविटी शेयर करने के लिए क्रिटर्स को रिवॉर्ड देगा. इस नए बोनस की टेस्टिंग करने के लिए चुनिंदा क्रिएटर्स को आमंत्रित किया गया है

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Nov 8, 2023, 10:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details