दिल्ली

delhi

सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से सात कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1.16 लाख करोड़ रुपये बढ़ा

By

Published : May 29, 2022, 12:01 PM IST

सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से सात कंपनियों का मार्केट कैप बीते सप्ताह 1.16 लाख करोड़ रुपये बढ़ा. सबसे अधिक लाभ एचडीएफसी बैंक को हुआ.

Market capitalization of seven of the top 10 Sensex companies increased by Rs 1.16 lakh crore
सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से सात कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1.16 लाख करोड़ रुपये बढ़ा

नई दिल्ली: सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से सात कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) बीते सप्ताह 1,16,048 करोड़ रुपये चढ़ गया. सबसे अधिक लाभ एचडीएफसी बैंक को हुआ. बीते सप्ताह हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और कोटक महिंद्रा बैंक के बाजार पूंजीकरण में बढ़ोतरी हुई. वहीं, दूसरी ओर रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के बाजार मूल्यांकन में गिरावट आई.

समीक्षाधीन सप्ताह में एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 39,358.5 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 7,72,514.65 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. कोटक महिंद्रा बैंक की बाजार हैसियत 23,230.8 करोड़ रुपये बढ़कर 3,86,264.80 करोड़ रुपये और एचडीएफसी की 23,141.7 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 4,22,654.38 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.

आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 21,047.06 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 5,14,298.92 करोड़ रुपये और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का 5,801 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 4,18,564.28 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इन्फोसिस ने सप्ताह के दौरान अपने पूंजीकरण में 2,341.24 करोड़ रुपये जोड़े और उसका मूल्यांकन 6,14,644.50 करोड़ रुपये रहा.

हिंदुस्तान यूनिलीवर का मूल्यांकन 1,127.8 करोड़ रुपये बढ़कर 5,47,525.25 करोड़ रुपये रहा. इस रुख के उलट, रिलायंस इंडस्ट्रीज की बाजार हैसियत सप्ताह के दौरान 31,761.77 करोड़ रुपये घटकर 17,42,128.01 करोड़ रुपये रह गई. टीसीएस का मूल्यांकन 11,599.19 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 11,93,655.74 करोड़ रुपये रहा. एलआईसी की बाजार हैसियत 2,972.75 करोड़ रुपये घटकर 5,19,630.19 करोड़ रुपये रह गई.

ये भी पढ़ें- महिंद्रा एंड महिंद्रा का लाभ पांच गुना होकर ₹1,192 करोड़ हुआ

बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 558.27 अंक या 1.02 प्रतिशत के लाभ में रहा. शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एलआईसी, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, एसबीआई और कोटक महिंद्रा बैंक का स्थान रहा.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details