दिल्ली

delhi

IDBI की विशेष एफडी योजना की बढ़ी वैधता, जानें इसकी लेटेस्ट इंटरेस्ट रेट

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 15, 2023, 5:25 PM IST

आईडीबीआई अमृत महोत्सव एफडी योजना में निवेश करने वालों के लिए बड़ी खबर है. बैंक ने विशेष सावधि जमा योजनाओं की वैधता को 31 दिसंबर तक बढ़ा दी है. पढ़ें पूरी खबर... (IDBI Bank, IDBI Amrit Mahotsav FD Scheme, IDBI extends validity of Amrit Mahotsav FD scheme, Know what is the latest interest rate of IDBI Amrit Mahotsav FD Scheme)

DBI Bank, IDBI Amrit Mahotsav FD Scheme
आईडीबीआई अमृत महोत्सव एफडी योजना

मुंबई:आईडीबीआई बैंक ने विशेष सावधि जमा (Fixed Deposit) योजनाओं की वैधता बढ़ा दी है. जुलाई में आईडीबीआई ने 375 और 444 दिनों की अवधि के लिए अमृत महोत्सव एफडी नाम से एक विशेष एफडी योजना शुरू की थी. इसने इन विशेष सावधि जमा की समयसीमा पहले 31 अक्टूबर तक थी, अब बैंक ने इस योजना की समयसीमा बढ़ाकर 31 दिसंबर तक कर दी है.

IDBI की विशेष एफडी योजना

जानिए क्या है आईडीबीआई अमृत महोत्सव एफडी योजना की लेटेस्ट इंटरेस्ट रेट
375 दिनों की विशेष परिपक्वता अवधि पर IDBI Bank आम जनता के लिए 7.10% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.60 फीसदीकी ब्याज दर प्रदान करता है. आईडीबीआई की अमृत महोत्सव एफडी 375 दिनों और 444 दिनों के लिए 31 दिसंबर 2023 तक वैध है. जैसा कि ऋणदाता ने अपनी वेबसाइट पर बताया है.

IDBI की विशेष एफडी योजना

आईडीबीआई बैंक ने (FD) दरों में संशोधन किया
आईडीबीआई बैंक ने अपनी सावधि जमा पर ब्याज दरों में संशोधन किया है. बैंक की वेबसाइट के अनुसार, ये दरें 12 नवंबर, 2023 से प्रभावी हैं. आईडीबीआई बैंक सामान्य ग्राहकों को सात दिनों से पांच साल में परिपक्व होने वाली एफडी पर 3 फीसदी से 7 फीसदी और बुजुर्गों को 3.5 फीसदी से 7.5 फीसदी तक ब्याज दर प्रदान करता है. बता दें, बैंक विभिन्न जमा योजनाओं के अनुसार जमा पर इंटरेस्ट देता है. वहीं, इंटरेस्ट रेट को समय-समय पर संशोधित किया जाता है और जनता को इससे अवगत कराया जाता है. संशोधित ब्याज दरें केवल नवीनीकरण और नई जमा पर लागू होती हैं जबकि मौजूदा जमा पर अनुबंधित दर पर ब्याज मिलता रहता है.

आईडीबीआई बैंक की लेटेस्ट एफडी इंटरेस्ट रेट यहां देखें

  1. 07-30 दिन 3 फीसदी
  2. 31-45 दिन 3.25 फीसदी
  3. 46- 90 दिन 4 फीसदी
  4. 91-6 महीने 4.5 फीसदी
  5. 6 माह 1 दिन से 270 दिन 5.75 फीसदी
  6. 271 दिन से 1 वर्ष के लिए 6.25 फीसदी
  7. 1 वर्ष से 2 वर्ष (375 दिन और 444 दिन को छोड़कर) के लिए 6.8 फीसदी
  8. 2 वर्ष से 3 वर्ष 7 के लिए फीसदी
  9. 3 वर्ष से 5 वर्ष के लिए 6.50 फीसदी
  10. 5 साल से 10 साल के लिए 6.25 फीसदी
  11. 10 वर्ष से 20 वर्ष के लिए 4.8 फीसदी

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details