दिल्ली

delhi

खुलते ही रॉकेट बना शेयर बाजार, सेंसेक्स 500 अंक से अधिक चढ़ा, निफ्टी 17,650 के पार पहुंचा

By

Published : Aug 26, 2022, 11:14 AM IST

Updated : Aug 26, 2022, 11:59 AM IST

शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 520.85 अंक बढ़कर 59,295.57 पर था। व्यापक एनएसई निफ्टी 163.4 अंक चढ़कर 17,685.85 अंक पर कारोबार कर रहा था.

Stock Market live
सेंसेक्स 500 अंक से अधिक चढ़ा

मुंबई:वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रूख के बीच टाइटन, विप्रो और इंफोसिस जैसे बड़े शेयरों में लिवाली के चलते शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 500 अंक से अधिक चढ़ गया. कारोबारियों ने कहा कि विदेशी पूंजी के प्रवाह से भी घरेलू शेयर बाजार को बढ़त मिली. शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 520.85 अंक बढ़कर 59,295.57 पर था. व्यापक एनएसई निफ्टी 163.4 अंक चढ़कर 17,685.85 अंक पर कारोबार कर रहा था.

सेंसेक्स में टाइटन, टेक महिंद्रा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, कोटक महिंद्रा बैंक, विप्रो, इंफोसिस और एक्सिस बैंक बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे. दूसरी ओर भारती एयरटेल और नेस्ले के शेयरों में गिरावट हुई. अन्य एशियाई बाजारों में सियोल, तोक्यो, शंघाई और हांगकांग मध्य सत्र के सौदों में हरे निशान में कारोबार कर रहे थे. अमेरिकी बाजार भी बृहस्पतिवार को तेजी के साथ बंद हुए. पिछले कारोबारी सत्र में, बृहस्पतिवार को तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 310.71 अंक यानी 0.53 प्रतिशत की गिरावट के साथ 58,774.72 अंक पर बंद हुआ. इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 82.50 अंक यानी 0.47 प्रतिशत टूटकर 17,522.45 अंक पर बंद हुआ.

पढ़ें:उतार चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स 54 अंक चढ़ा, निफ्टी में 27 अंक की बढ़त

इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.78 प्रतिशत बढ़कर 100.11 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था. शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को शुद्ध रूप से 369.06 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

पीटीआई-भाषा

Last Updated : Aug 26, 2022, 11:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details