दिल्ली

delhi

मजबूत वैश्विक रुझानों, विदेशी कोषों की आवक से सेंसेक्स, निफ्टी की सकारात्मक शुरुआत

By

Published : Aug 4, 2022, 11:41 AM IST

सकारात्मक वैश्विक रुझानों और विदेशी कोषों की ताजा आवक के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी गुरुवार को शुरुआती कारोबार में सकारात्मक रुख के साथ खुले. सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों के शेयरों में लिवाली से भी सेंसेक्स को बढ़त मिली.

मजबूत वैश्विक रुझानों
मजबूत वैश्विक रुझानों

मुंबई: सकारात्मक वैश्विक रुझानों और विदेशी कोषों की ताजा आवक के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी गुरुवार को शुरुआती कारोबार में सकारात्मक रुख के साथ खुले. सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों के शेयरों में लिवाली से भी सेंसेक्स को बढ़त मिली. इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 362.13 अंक चढ़कर 58,712.66 पर और व्यापक एनएसई निफ्टी 102.55 अंक बढ़कर 17,490.70 पर पहुंच गया. सेंसेक्स में इंफोसिस, विप्रो, टेक महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस, डॉ. रेड्डीज, लार्सन एंड टुब्रो, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, बजाज फाइनेंस और अल्ट्राटेक सीमेंट बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे.

पढ़ें: सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 70 अंक टूटा, निफ्टी 17,000 पर आया

दूसरी ओर एनटीपीसी, भारतीय स्टेट बैंक, मारुति सुजुकी इंडिया, रिलायंस इंडस्ट्रीज और टाइटन में गिरावट देखने को मिली. अन्य एशियाई बाजारों में सियोल, शंघाई, हांगकांग और तोक्यो के बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे. अमेरिकी बाजार बुधवार को तेजी के साथ बंद हुए थे. पिछले सत्र में, बुधवार को तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 214.17 अंक यानी 0.37 प्रतिशत की बढ़त के साथ 58,350.53 अंक पर बंद हुआ था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 42.70 अंक यानी 0.25 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,388.15 अंक पर बंद हुआ था. अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ 97.02 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को 765.17 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details