दिल्ली

delhi

उतार चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स 54 अंक चढ़ा, निफ्टी में 27 अंक की बढ़त

By

Published : Aug 24, 2022, 12:15 PM IST

Updated : Aug 24, 2022, 5:47 PM IST

बीएसई सेंसेक्स 54.13 अंक यानी 0.09 प्रतिशत की बढ़त के साथ 59,085.43 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 27.45 अंक यानी 0.16 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,604.95 अंक पर बंद हुआ.

शेयर बाजारों में गिरावट
शेयर बाजारों में गिरावट

मुंबई: घरेलू शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच बीएसई सेंसेक्स में बुधवार को 54.13 अंक की मामूली तेजी रही. वैश्विक बाजारों (Share Market) में नरमी का असर घरेलू बाजार पर भी दिखा. तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 54.13 अंक यानी 0.09 प्रतिशत की बढ़त के साथ 59,085.43 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 59,170.87 अंत तक गया और नीचे में 58,760.09 अंक तक आया.

इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) 27.45 अंक यानी 0.16 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,604.95 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स के शेयरों में इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, लार्सन एंड टुब्रो, आईसीआईसीआई बैंक, पावरग्रिड, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक और एशियन पेंट्स सबसे ज्यादा लाभ में रहे. दूसरी तरफ टाटा स्टील, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टाइटन, सन फार्मा और भारतीय स्टेट बैंक नुकसान में रहे.

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, 'घरेलू बाजार में तेजड़ियों और मंदड़ियों की लड़ाई जारी है. वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख से बाजार दबाव में है.' उन्होंने कहा, 'कमजोर मांग के साथ अमेरिकी अर्थव्यवस्था में गिरावट आई है. सेवा क्षेत्र का प्रदर्शन कमजोर रहा है. यूरोप में तेल संकट और वृद्धि परिदृश्य को लेकर अनिश्चितता से शेयर बाजारों में बिकवाली देखी जा रही है.'

एशिया के अन्य बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट, जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी लाभ में रहा. यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख था. अमेरिका में वॉल स्ट्रीट मंगलवार को नुकसान में रहा. इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.04 प्रतिशत उछलकर 101.3 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 563 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Aug 24, 2022, 5:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details