दिल्ली

delhi

शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स 1,020 अंक लुढ़का

By

Published : Sep 23, 2022, 11:12 AM IST

Updated : Sep 23, 2022, 5:29 PM IST

Stock Market live

बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में ही 319.3 अंक टूटकर 58,800.42 अंक पर आ गया था. पिछले कारोबारी सत्र में, तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 337.06 अंक यानी 0.57 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,119.72 अंक पर बंद हुआ था.

मुंबई: वैश्विक बाजारों में नरम रुख के बीच घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन भारी गिरावट दर्ज की गई और बीएसई सेंसेक्स 1,000 अंक से अधिक लुढ़ककर बंद हुआ. तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 1,020.80 अंक यानी 1.73 प्रतिशत की गिरावट के साथ 58,098.92 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 1,137.77 अंक तक गिर गया था. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 302.45 अंक यानी 1.72 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,327.35 अंक पर बंद हुआ.

सेंसेक्स के शेयरों में पावरग्रिड के शेयर में सबसे अधिक 7.93 प्रतिशत की गिरावट हुई. महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारतीय स्टेट बैंक, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी, एचडीएफसी और इंडसइंड बैंक के शेयर भी प्रमुख रूप से नुकसान में रहे. दूसरी तरफ केवल सन फार्मा, टाटा स्टील और आईटीसी के शेयर लाभ के साथ बंद हुए.

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे. यूरोपीय शेयर बाजारों में शुरूआती कारोबार में गिरावट का रुख था. अमेरिकी बाजार में बृहस्पतिवार को गिरावट रही. इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.87 प्रतिशत गिरकर 88.77 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बृहस्पतिवार को शुद्ध रूप से 2,509.55 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे.

ये भी पढ़ें- डॉलर के मुकाबले रुपया निम्‍नतम स्‍तर पर, पहली बार 81 का स्‍तर पार

Last Updated :Sep 23, 2022, 5:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details