दिल्ली

delhi

शुरुआती कारोबार में गिरावट के बाद बाजार ने की वापसी

By

Published : Sep 19, 2022, 10:38 AM IST

Updated : Sep 19, 2022, 12:17 PM IST

indian stock market

शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 299.15 अंक गिरकर 58,541.64 पर आ गया, जबकि एनएसई निफ्टी 89.85 अंक टूटकर 17,441 पर था.

मुंबई: कमजोर वैश्विक रुझानों के बीच प्रमुख शेयर सूचकांकों में सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान गिरावट के साथ शुरुआत हुई. हालांकि, बाजार ने जल्द ही खोई हुई जमीन को वापस पा ली और खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स तथा निफ्टी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे. शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 299.15 अंक गिरकर 58,541.64 पर आ गया, जबकि एनएसई निफ्टी 89.85 अंक टूटकर 17,441 पर था.

हालांकि, बाद में दोनों सूचकांकों ने शुरुआती गिरावट की भरपाई कर ली और बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे. खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 157.23 अंक बढ़कर 58,998.02 पर और निफ्टी 49.70 अंक चढ़कर 17,580.55 पर कारोबार कर रहा था. सेंसेक्स में अल्ट्राटेक सीमेंट, एशियन पेंट्स, टाइटन, डॉ रेड्डीज, टाटा स्टील, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, मारुति और आईसीआईसीआई गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे.

दूसरी ओर महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, इंफोसिस, बजाज फिनसर्व और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया हरे निशान में थे. अन्य एशियाई बाजारों में सोल, शंघाई, तोक्यो और हांगकांग में गिरावट का रुख था। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को लाल निशान में बंद हुए. सेंसेक्स शुक्रवार को 1,093.22 अंक या 1.82 प्रतिशत की गिरावट के साथ 58,840.79 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 346.55 अंक या 1.94 फीसदी टूटकर 17,530.85 पर बंद हुआ.

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.62 प्रतिशत चढ़कर 91.92 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 3,260.05 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

पीटीआई-भाषा

Last Updated :Sep 19, 2022, 12:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details