दिल्ली

delhi

HBD FM Nirmala Sitharaman: 64 साल की हो गईं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, जानें कैसा रहा उनका राजनीतिक सफर..

By

Published : Aug 18, 2023, 10:35 AM IST

Updated : Aug 18, 2023, 11:17 AM IST

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आज 18 अगस्त को जन्मदिन है. वह 64 साल की हो गईं हैं. आइए HBD FM Nirmala Sitharaman के अवसर पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें...

HBD FM Nirmala Sitharaman
वित्त मंत्री निर्मला सीतरमण

नई दिल्ली : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज 18 अगस्त को अपना 64वां जन्मदिन मना रही हैं. वह देश की सबसे इंटरेक्टिव वित्त मंत्रियों में से एक हैं. वह प्रखरता से अपनी बातों को संसद के पटल पर रखती हैं. उन्होंने अपना पूर्णकालिक वित्त मंत्री का पदभार 30 मई 2019 को संभाला था और आज तक देश के वित्तीय स्थिति को संभालने का काम कर रही हैं. आइए आज निर्मला सीतारमण के 64वें जन्मदिन के अवसर पर जानते हैं उनके राजनीतिक जीवन के बारे में...

मोदी सरकार के पहले कार्यकाल (2017-19) में वह रक्षा मंत्री थीं. उन्होंने 3 सितंबर को रक्षा मंत्री का पदभार संभाला था. इसके साथ ही वह इस पद को संभालने वाली आजाद भारत की दूसरी महिला नेता और स्वतंत्र भारत की पहली पूर्णकालिक महिला रक्षामंत्री बनीं. बता दें, सीतारमण से पहले पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को देश के रक्षा मंत्रालाय को संभालने का गौरव प्राप्त है.

निर्मला सीतारमण रक्षा मंत्री बनने से पहले भारत की वाणिज्य और उद्योग (स्वतंत्र प्रभार) तथा वित्त व कारपोरेट मामलों की राज्य मंत्री (26 मई 2014 से 3 सितंबर 2017 तक) भी रहीं. उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत साल 2008 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सदस्यता से शुरू की. धीरे-धीरे वह आगे बढ़ीं और साल 2010 में पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता बनीं. 2014 तक वह इस पद पर बनी रहीं. इसके बाद जून 2014 में नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में उन्हें मंत्री पद मिला. इसके बाद वह लगातार आगे बढ़ती रहीं और आज फाइनेंस मिनिस्टर हैं. इसके अलावा सीतारमण साल 2003 से 2005 के दौरान राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य भी रहीं.

निर्मला सीतारमण का जन्म 18 अगस्त 1959 को तमिलनाडु के मदुरै में हुआ है. ब्राह्मण परिवार में जन्मी सीतारमण ने 1980 तक तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली के ही सीतालक्ष्मी रामास्वामी कॉलेज से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की. इसके बाद दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू (जेएनयू) विश्वविद्यालय से इंटरनेशनल स्टडीज में एम.फील किया. उनका विवाह डॉ परकल प्रभाकर से हुआ है. जो JNU में उनके साथ ही पढ़ते थे. दोनों में प्यार हुआ और फिर बात शादी तक मुकम्मल हुई. इनकी एक बेटी भी है. जिसका नाम है परकला वांगमयी. हाल ही में सीतारमण ने अपनी बेटी की शादी बेहद सादगी के साथ बेंगलुरु स्थित अपने घर से की.

ये भी पढ़ें-

Last Updated :Aug 18, 2023, 11:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details