दिल्ली

delhi

GST Collection in May 2023: अप्रैल से मई में GST Collection हुआ कम, जानिए क्या संकेत दे रहे आंकड़े

By

Published : Jun 2, 2023, 10:40 AM IST

GST Collection in May 2023
मई 2023 में जीएसटी संग्रह ()

वित्त मंत्रालय के जारी आकड़ों के अनुसार मई में जीएसटी कलेक्शन सालाना आधार पर 12 फीसदी बढ़कर 1.57 लाख करोड़ रुपये हो गया है (GST Collection in May 2023). हालांकि अप्रैल माह की तुलना में मई में जीएसटी राजस्व में कमी आई है. पढ़ें पूरी खबर...

नई दिल्ली :मई माह में कितना GST कलेक्शन हुआ है केंद्र सरकार ने इसके आकडे़ं जारी कर दिए हैं. जारी आकड़ों के अनुसार मई में 1.57 लाख करोड़ रुपये का जीएसटी कलेक्शन (GST Collection in May 2023) हुआ है. जो अप्रैल माह की तुलना में 19 फीसदी कम है. अप्रैल में यह आंकड़ा अब तक के अपने उच्चतम स्तर 1,87,035 करोड़ रुपये को छू गया था. वहीं, 2022 में भी अप्रैल में जीएसटी कलेक्शन 167540 करोड़ रुपये रहा था.

सालाना आधार पर जीएसटी कलेक्शन में 12 फीसदी बढ़ोत्तरी
वहीं, मई 2022 में जीएसटी कलेक्शन के आकड़ों की बात करें तो उस समय जीएसटी कलेक्शन 1.40 लाख करोड़ (GST Collection in May 2022) रुपये रहा था. इस तरह इस साल और पिछले साल के आकड़ों के आधार पर साल दर साल आधार पर जीएसटी कलेक्शन में 12 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. मई में 1,57,090 करोड़ रुपये के कुल GST संग्रह में से सीजीएसटी 28,411 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 35,828 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 81,363 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्र 41,772 करोड़ रुपये सहित) और उपकर (माल के आयात पर एकत्रित 1,057 करोड़ रुपये सहित) 11,489 करोड़ रुपये था.

2023 के इन महीनों में इतनाजीएसटी कलेक्शन
अप्रैल के लिए सकल जीएसटी राजस्व 1,87,035 करोड़ रुपये रहा, जो मार्च के GST Collection 1,60,122 करोड़ रुपये से 16.8 फीसदी अधिक था. वहीं, फरवरी माह में फिर जीएसटी कलेक्शन में (1,49,577 करोड़ रुपये) कमी देखी गई थी. जनवरी 2023 में यह आकड़ा लगभग मई माह के बराबर 1,57,554 करोड़ रुपये रहा था.

पहली बार जीएसटी कलेक्शन 1.75 लाख करोड़ रुपये पार पहुंचा
बता दें कि आधिकारिक सूत्रों के अनुसार यह पहली बार है कि सकल जीएसटी कलेक्शन 1.75 लाख करोड़ रुपये के स्तर को पार कर गया है.इस बीच, सरकार ने आईजीएसटी से सीजीएसटी में 35,369 करोड़ रुपये और एसजीएसटी में 29,769 करोड़ रुपये का निपटान किया है. नियमित निपटान के बाद मई महीने में केंद्र और राज्यों का कुल राजस्व सीजीएसटी के लिए 63,780 करोड़ रुपये और एसजीएसटी के लिए 65,597 करोड़ रुपये था.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details